महाकाल में चल रहा भस्म बेचने का व्यापार

bhasmarti भस्मारती

भस्मारती की भस्म बताकर छोटी-सी पुडिय़ा 500 रुपये तक में बेची जा रही

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल मंदिर परिसर में अब भगवान महाकाल की भस्मी बेचने का मामला सामने आया है। यहां पर भस्मारती की भस्म बताकर छोटी सी पुडिय़ा 500 रुपए तक में बेची जा रही है।

इस आशय की शिकायत शुक्रवार को जयपुर की एक दर्शनार्थी ने मंदिर समिति को की है। जयपुर की सुमन जगावत ने मंदिर समिति को की गई शिकायत में कहा कि श्रध्दालुओं की भावना से खिलवाड़ करते हुए 500 रुपये तक में कंडे की राख की छोटी सी पुडिय़ा, गंडे व ताबीज के साथ मंदिर प्रांगण स्थित ओंकारेश्वर मंदिर पर बाहर से आने वाले भक्तों को बेची जा रही है। बाहर से आने वाले श्रध्दालु जिन्हें इसकी जानकारी नहीं वे आस्था के अभिभूत ये भस्म खरीदकर ले जा रहे हैं।

सुमन ने कलेक्टर से मांग की है कि महाकाल बाबा की भस्मी बताकर कंडे की राख बेचने के इस गोरखधंधे पर रोक लगाई जाना चाहिए। इससे मंदिर की बदनामी हो रही है। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि महाकाल में भस्मी के नाम पर सौदेबाजी का यह सिलसिला कई दिनों से चल रहा है। उन्होंने भस्मी बेचने वालों के वीडियो भी बनाकर शिकायत के साथ मंदिर प्रशासन को दिये हैं।

शिकायतकर्ता ने कहा कि महाकाल भस्मारती दर्शन के नाम पर यदि कोई ठगी होती है तो महाकाल मंदिर प्रबंध समिति एफआईआर दर्ज कराती है, लेकिन मंदिर में ओंकारेश्वर मंदिर के भीतर चल रहे इस गोरखधंधे पर कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने इस पर रोक लगाने की मांग की है।

Next Post

राठी ज्वेलर्स पर चोरी का प्रयास, तीसरी मंजिल का दरवाजा तोडक़र घुसे

Fri Sep 13 , 2024
नागदा, अग्निपथ। महात्मा गांधी मार्ग स्थित राठी ज्वेलर्स की दूकान पर शुक्रवार की अलसुबह अज्ञात बदमाशों ने चोरी करने का असफल प्रयास किया। सूचना मिलने पर सबसे पहले प्रधान आरक्षक सोमसिंह भदौरिया मौके पर पहुंचे। सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र राठी के अनुसार अज्ञात बदमाश तीसरी मंजिल का दरवाजा तोडकऱ […]
Tala toda