अमेरिका यात्रा के दौरान सिख समुदाय को लेकर दिए गए बयान के बाद प्रदर्शन
उज्जैन, अग्निपथ। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान सिख समुदाय को लेकर दिए गए बयान के बाद सिख समुदाय ने विरोध शुरू कर दिया है। उज्जैन में भी सिख समाज ने राहुल गांधी का पुतला जलाकर विरोध किया है।
सिंधी कॉलोनी चौराहे पर शुक्रवार को सिख समाज ने राहुल गांधी का पुतला दहन कर राहुल गांधी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की है। राहुल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सिख समाज ने अपना आक्रोश व्यक्त किया। भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य इकबाल सिंह गांधी ने कहा कि राहुल गांधी ने जो सिखों के विरोध में अमेरिका में बयान दिया है और सिख व अन्य वर्ग को हिंदुस्तान में फूट डालने का प्रयास किया है।
इसलिए राहुल गांधी पर देशद्रोही का मुकदमा चलना चाहिए और अगर यह मुकदमा नही चलाया जाता है तो सिख समाज के लोग पूरे देश व प्रदेश में आंदोलन करेंगे। देश में आपस में वैमनस्यता फैलाना न्यायोचित नही है। भाजपा नेता गांधी ने कांग्रेस नेताओं को भी कहा कि वे ऐसे नेता के छत्री के नीचे आए है तो उनका उद्वार कभी नही होना है। राहुल गांधी देश और सिखों से माफी मांगे।
राहुल ने अमेरिका में यह कहा
दरअसल अमेरिका में एक कार्यक्रम में राहुल गांधी से भारत में सिखों की सुरक्षा पर सवाल किया गया तो जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि भारत में, लड़ाई एक सिख व्यक्ति के लिए पगड़ी और कड़ा पहनने और गुरुद्वारे जाने की है, उन्होंने आरएसएस पर कुछ धर्मों, भाषाओं और समुदायों को दूसरों से कमतर मानने का भी आरोप लगाया। राहुल ने कहा, लड़ाई इस बात को लेकर है कि क्या एक सिख को भारत में पगड़ी या कड़ा पहनने की इजाजत दी जाएगी। या वह एक सिख के रूप में गुरुद्वारे में जाने में सक्षम होगा। लड़ाई इसी बारे में है। ये सिर्फ उसके लिए नही, सभी धर्मों के लिए है।