मुख्यमंत्री आज करेंगे प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का वर्चुअल शुभारंभ

3000 दवाईयां और 300 सर्जीकल आयटम मिलेंगे बाजार से सस्ती दर पर

उज्जैन, अग्निपथ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर मंगलवार को उज्जैन के चरक भवन में खुलने जा रहे प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का वर्चुअल शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव करेंगे।

प्रात: 10 बजे से आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, सतीश मालवीय, डॉ.तेजबहादुरसिंह चौहान, जितेंद्र पण्ड्या, महेश परमार, दिनेश जैन बोस, महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति कलावती यादव, विवेक जोशी, बहादुरसिंह बोरमुण्डला उपस्थित रहेंगे।

जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव ललित ज्वेल ने बताया कि मध्यप्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर स्थित शासकीय अस्पताल परिसर में प्रदेश रेडक्रास सोसायटी द्वारा एक-एक प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोला जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगों को सस्ती दवाईयां उपलब्ध हो सके। इसी क्रम में उज्जैन के चरक अस्पताल में जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा एक केंद्र खोला जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव मंगलवार को भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेक्शन सेंटर से प्रदेशभर के केंद्रों का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे।

इसी परिप्रेक्ष्य में प्रात: 10 बजे से चरक भवन में एक आयोजन होगा। इसी आयोजन में उपस्थितजन मुख्यमंत्री डॉ.यादव द्वारा किए जा रहे शुभारंभ समारोह का सजीव प्रसारण को देखेंगे और उद्बोधन सुनेंगे। केंद्र पर बिना लाभ-बिना हानि, दवाईयां विक्रय करने का समय प्रात: 8 से दोपहर 1 बजे तक और अपरांह 3 से शाम 6 बजे तक रहेगा। कार्यक्रम में रेडक्रास के सभी सदस्यगण सहित आमजन को उपस्थित रहने की अपील जिला रेडक्रास सोसायटी के चेयरमेन गोपाल माहेश्वरी, वायस चेयरमेन संजय नाहर, कोषाध्यक्ष विशालसिंह हाड़ा, प्रदेश प्रतिनिधि जगदीश अग्रवाल ने की है।

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि की विशेषताएं

ये दवाईयां गुणवत्ता के साथ बाजार में उपलब्ध दवाईयों से 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती है। मधुमेह,रक्तचाप,गैस्ट्रो आदि प्रमुख श्रेणियों की दवाईयां भी उपलब्ध है। इन केंद्रों पर विक्रय होनेवाली दवाईयों के प्रत्येक बैच का एनएबीएल प्रत्यातित लेब से परीक्षण करवाया जाता है। यहां शिलाजीत,अश्वगंधा,च्यवनप्राश स्पेशल,बच्चों के डायपर,सर्जीकल आयटम,,बीपी/शुगर मापने की मशीन आदि सस्ते दामों पर उपलब्ध है। फूड प्रोडक्ट एफएसएसएआय अन्तर्गत आते हैं,ये भी उपलब्ध हैं।

Next Post

महाराष्ट्र समाज में अंबिकेय नूपुर-नाद में हुई नृत्य प्रस्तुतियां

Mon Sep 16 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। महाराष्ट्र समाज उज्जैन में चल रहे 10 दिवसीय गणेशोत्सव में ‘अंबिकेय नूपुर-नाद’ का आयोजन हुआ। टिळक स्मृति मंदिर, क्षीरसागर में आयोजित इस कार्यक्रम में पलक पटवर्धन एवं उनके शिष्यों की मनमोहक, अविस्मरणीय नृत्य प्रस्तुति हुई। मराठी गीतों के ‘एक प्रकार भारुड’ ने दर्शकों का मन मोह लिया। प्रवक्ता […]