अवंति अस्पताल का डॉक्टर्स स्टाफ भी रहेगा अलर्ट मोड में, ओटी में भी डॉक्टर्स की तैनाती
उज्जैन, अग्निपथ। महामहिम दो्रपती मुर्मु का उज्जैन आगमन 19 सितम्बर को हो रहा है। इस वीवीआईपी आगमन को लेकर जिला प्रशासन के कई विभाग अलर्ट मोड पर बने हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी पूरी ताकत इसमें झोंक दी है। स्वास्थ्य विभाग ने अपने 50 डॉक्टर्स इस दिन तैनात किये हैं। जोकि हेलीपेड, सर्किट हाऊस, महाकाल मंदिर, स्वच्छता सम्मान समारोह सहित भोजन टेस्टिंग और कारकेड में शामिल रहेंगे।
राष्ट्रपति के कारकेड में शल्य क्रिया विशेषज्ञ, चिकित्सा विशेषज्ञ, निश्चेतना विशेषज्ञ, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स, वाहन चालक और वार्ड बॉय एम्बुलेंस के साथ चलेंगे। भोजन टेस्टिंग में दो चिकित्सक, एम्बुलेंस वाहन चालक और वार्डबॉय रहेंगे।
हेलीपेड पर – तीन तीन डॉक्टर्स की दो टीम जिसमें चिकित्सा विशेषज्ञ, अस्थि और शल्य क्रिया विशेषज्ञ के साथ ही फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, नर्सि्रंग अधिकारी, वार्ड बाय, एम्बुलेंस वाहन चालक तैनात रहेंगे।
सर्किट हाऊस-महाकाल मंदिर – तीन तीन डॉक्टर्स की दो टीम जिसमें चिकित्सा विशेषज्ञ, निश्चेतना और शल्य क्रिया विशेषज्ञ के साथ ही फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, नर्सि्रंग अधिकारी, वार्ड बाय, एम्बुलेंस वाहन चालक तैनात रहेंगे। साथ ही भोजन टेस्टिंग में भोजन टेस्टिंग में दो -दो चिकित्सक, एम्बुलेंस वाहन चालक और वार्डबॉय रहेंगे।
स्वच्छता सम्मान समारोह- रूदा्रक्ष होटल में आयोजित स्वच्छता सम्मान समारोह में तीन तीन डॉक्टर्स की दो टीम जिसमें चिकित्सा विशेषज्ञ, निश्चेतना और शल्य क्रिया विशेषज्ञ अपनी पैरामेडिक टीम के साथ उपस्थित रहेंगे।
अन्य वीआईपी कारकेड- अन्य वीआईपी के कारकेड में भी 2 टीमें तैनात रहेंगी, जिसमें 2-2 डॉक्टर्स के साथ ही फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, नर्सि्रंग अधिकारी, वार्ड बाय, एम्बुलेंस वाहन चालक तैनात रहेंगे। इनकी भोजन टेस्टिंग के लिये भी 1 चिकित्सक, वार्ड बॉय और एक वाहन चालक मय एम्ब्ुलेंस के उपस्थित रहेंगे।
जिला और अवंति हास्पीटल ओटी
जिला प्रशासन ने जिला अस्पताल की ओटी में 9 डॉक्टर्स जोकि अपनी विधाओं में पारंगत हैं, उनको तैनात किया है। साथ ही इंदौर रोड पर स्थित अवंति हास्पीटल की सेवाएं भी ली गई हैं। यहां की ओटी में भी 9 स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की टीम पैरामेडिक स्टाफ के साथ तैनात रहेगी।