परस्पर बैंक की साधारण सभा को सेवानिवृत्ति जिला एवं सत्र न्यायाधीश गिरीश कुमार शर्मा ने संबोधित किया
उज्जैन, अग्निपथ। मनोरमा गार्डन मे परस्पर सहकारी बैंक की 86 वीं साधारण सभा सोमवार को आयोजित की गई। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्ति जिला एवं सत्र न्यायाधीश गिरीशकुमार शर्मा ने कहा कि 20 वर्ष पूर्व जो बैंक ढाई करोड़ के घाटे में थी,उसे पिछले 20 वर्षों से निरंतर लाखों के मुनाफे में लाना बैंक अध्यक्ष की योग्यता का प्रमाण है। अतिथि बुद्धिप्रकाश शास्त्री पीठाधीश्वर गायत्री मंदिर नें अपने उद्बोधन में कहा कि विश्वास के साथ किए गए कार्यों में ईश्वर सफलता देता है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बैंक का अध्यक्ष् अनिलसिंह चंदेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि बैंकपरिवार की अपेक्षा पूरी करना मेरा उद्देश्य है,इसी के लिए प्रयासरत रहता हूं। कार्यक्रम का संचालन बैंक उपाध्यक्ष ठाकुर हरदयालसिंह एडवोकेट ने किया। बजट का वाचन मुख्य महाप्रबंधक- एस. एन. सोमानी ने किया। स्वागत उद्बोधन बैंक उपाध्यक्ष एस.एन.शर्मा ने दिया। आभार संचालक निशा त्रिपाठी ने माना।
इनका सम्मान किया
कार्यक्रम में अभिभाषक वर्ग से जियालाल शर्मा, कैलाश दायमा, पत्रकारिता के क्षेत्र से बसन्त शर्मा सिटी चीफ दैनिक भास्कर, ललित सक्सेना, शिक्षाविद राकेश भार्गव (राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त), साहित्यकार श्रीराम दवे, चिकित्सक डॉ. जितेंद्र रायकवार, बुद्धिप्रकाश सोनी-अध्यक्ष- दीनदयाल सहकारी शाख संस्था, सुरेशसिंह कुशवाह-अध्यक्ष-महाराणा प्रताप सहकारी शाख संस्था, किशोर भाटी-संचालक- नागरिक सहकारी बैंक, राजेंन्द्र गुरु-सदस्य-महाकाल मंन्दिर समिति, सायरा शबनम, कवि कमल चौहान सहित बैंक के वरिष्ठ सदस्य, श्रेष्ठ जमा कर्ता, श्रेष्ठ ऋणी सहित सराहनीय सेवा देने वाले बैंक कर्मचारियों का सम्मान किया ।
बैंक उपाध्यक्षद्वय ठा.हरदयालसिंह,एडवोकेट, एस.एन.शर्मा, संचालकगण गीता रामी, निशा त्रिपाठी, श्रीराम सांखला, पुरुषोत्तम मिस्त्री, मोतीलाल निर्मल, आशीष उपाध्याय,राजेश गुप्ता, राजेश शास्त्री, दिनेशप्रतापसिंह बेस, अंकुर गोयल, प्रतिनिधि-घनश्याम सक्सेना,वीरेंन्द्रसिंह पंवार,मुख्य महाप्रबंधक एस.एन.सोमानी-मुख्यमहाप्रबंधक,प्रबन्धकद्वेय- शिरोमणि नवल,राजीव शर्मा शहीद बड़ी संख्या में बैंक सदस्य तथा कर्मचारी बैंक कर्मचारीगण उपस्थित थे ।