नशे में चूर था ड्राइवर की लापरवाही से हुई दुर्घटना
उज्जैन, अग्निपथ। जिले के घट्टिया गैस बॉटलिंग प्लांट जा रहा खाली सिलेंडर से भरा ट्रक सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात आगर रोड़ पर पलट गया। ट्राले में लोड सिलेंडर नीचे गिरकर सडक़ पर बिखर गए। सूचना मिलने पर इंडियन आइल बॉटलिंग प्लांट की क्रेन ने आई और सडक़ को साफ किया।
जिले की घट्टिया तहसील में नेशनल हाईवे रोड़ स्थित अस्पताल चौराहे पर इंडियल आइल कंपनी का गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक देर रात असंतुलित होकर पलट गया।ट्रक में गैस के खाली सिलेंडर थे। रात का समय होने के कारण सडक़ पर ट्रैफिक ज्यादा नहीं था वरना बड़ा हादसा हो जाता।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया ट्रक का चालक नशे में था, इसी कारण हादसा हुआ। ट्रक पलटने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और इंडियन आइल बॉटलिंग प्लांट से टीम ने आकर के्रन के माध्यम से ट्रक को सडक़ से हटाया। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रक 50 मीटर तक घिसटकर पलट गया। घट्टिया नजरपुर के मध्य गैस प्लांट पर नेशनल हाइवे पर अक्सर गैस के ट्रक खड़े रहते हैं इससे हादसे का अंदेशा बना रहता है।
रंगबावड़ी चौराहा स्थित टूटी फर्सी से टकराकर पलटा ई रिक्शा, चार दर्शनार्थी घायल
उज्जैन, अग्निपथ। सूरजनगर के समीप स्थित रंगबावड़ी चौराहा की नाले पर ढंकी हुई टूटी फर्सी से टकराकर सोमवार दोपहर ई रिक् शा पलट गई। इसमें सवार 5 लोगों में से चार को चोंट लगने पर अस्पताल ले जाना पड़ा। इस दौरान लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई उन्होंने सडक़ पर पलटी हुई ई रिक् शा में सवार दर्शनार्थियों की मदद कर उन्हें बाहर निकाला।
यहां से गुजर रहे राहगिर मनीष जैन ने बताया कि वे रोजाना इसी मार्ग का उपयोग कर कार्यालय जाते हैं और यहां रोजाना इस तरह की दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। एक तो ई रिक् शा चालक लापरवाही से वाहन चलाते हैं उपर से यहां चौराहे की फर्सी टूट हुई है।