चलती कार में टोल प्लाजा के पास लगी आग, धमाके भी हुए

आग बुझाने के संसाधन न होने से किया हंगामा

बदनावर, अग्निपथ। लेबड़-नयागांव फोरलेन पर ग्राम बोराली के पास स्थित छोकला टोल प्लाजा पर सोमवार मंगलवार की रात चलती कार में अचानक आग लग गई। इससे कार पूरी तरह जल गई। टोल प्लाजा पर आग बुझाने के संसाधन नहीं होने के कारण जमकर हंगामा भी हुआ।

जानकारी के अनुसार पीथमपुर के रहने वाले शैलेंद्रसिंह राजावत कार से परिवार के साथ में पीथमपुर की ओर जा रहे थे। इस दौरान टोल प्लाजा पर चलती गाड़ी में धुआं निकलने लगा और कुछ ही देर में आग लग गई। घबराए कार सवार तत्काल नीचे उतरे और गाड़ी को साइड में खड़ी कर दी कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। आग के कारण गाड़ी में एक के बाद एक कई धमाके होते रहे देखते-देखते कार पूरी तरह से जल गई।

आग बुझाने के संसाधन नहीं थे मौजूद

टोल प्लाजा पर न फायर ब्रिगेड मौजूद थी और नहीं आग बुझाने के लिए कोई अन्य उपकरण। ऐसे में आग जलती रही। जिसके बाद कार सवार लोगों ने टोल प्लाजा पर हंगामा भी किया लेकिन टोल प्लाजा पर रात में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं था।

कानवन थाना के टीआई रामसिंह राठौड़ ने बताया कि घटना तडक़े 4 के लगभग की है। कार में आग किस कारण से लगी इसका पता लगाया जा रहा है कोई जनहानि नहीं हुई है। टोल प्लाजा पर आग बुझाने के संसाधन मौजूद नहीं होने की शिकायत मिली है इस मामले में टोल प्लाजा के अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं।

Next Post

राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने उज्जैन में स्वच्छता मित्रों को सम्मानित किया

Thu Sep 19 , 2024
1692 करोड़ के उज्जैन-इन्दौर सिक्सलेन का भूमिपूजन किया   उज्जैन, अग्निपथ। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने कहा है कि स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत और विकसित भारत के निर्माण के लिये सभी आगे बढ़ें। स्वच्छता ही देश को स्वस्थ और विकसित बना सकती है। भारत के एक-एक व्यक्ति इस कार्य में सहयोग […]