कई ने कहा- गर्मी के जून माह से प्रतिदिन जलप्रदाय किया जाना चाहिये
उज्जैन, अग्निपथ। इन दिनों नियमित जलप्रदाय करने का मुद्दा गरमा रहा है। सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों पर नियमित जलप्रदाय किये जाने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है। इसमें कांग्रेस पार्टी भी है, जिसने सीधे डेम जाकर वहां की व्यवस्था देखी और सत्ता पक्ष को नियमित जलप्रदाय न करने को लेकर घेरे में लिया।
इसी मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी बहस छिड़ी हुई है। सोशल मीडिया फेसबुक पर उज्जैनवाले पोस्ट पर यूजर्स ने अपने विचार व्यक्त किये हैं। सैंकड़ों यूजर्स ने एक दिन छोडक़र जलप्रदाय व्यवस्था को सही बताया है। जबकि कई यूजर्स ने प्रतिदिन जलप्रदाय करने की बात कही है।
एक यूजर्स ने तो यह तक कहा है कि लोग पानी की बर्बादी कर रहे हैं। इसलिये एक दिन छोडक़र एक दिन जलप्रदाय ठीक है। वहीं एक यूजर्स का कहना है कि गर्मी के जून माह से प्रतिदिन जलप्रदाय किया जाना चाहिये ताकि इस दौरान किसी को पानी के लिये इधर उधर भटकना ना पड़े। तो एक यूजर्स ने कहा है कि तब तक पानी ही गंभीर डेम में नहीं रहेगा। पानी चोरी हो जायेगा।
लोगों के सुझाव आ रहे हैं- प्रकाश शर्मा
नगरनिगम के जलकार्य समिति प्रभारी और एमआईसी सदस्य प्रकाश शर्मा ने कहा कि जलप्रदाय को लेकर कई लोगों के सुझाव उनके पास आ रहे हैं। जिसमें अधिकांश लोगों ने वर्तमान में जो व्यवस्था चल रही है, उसे ठीक बताया है। लोगों का कहना है कि कई लोग पानी की बर्बादी कर रहे हैं। अपने घर के सामने की सडक़ और अपने वाहन धोकर पानी की बर्बादी कर रहे हैं। कई लोग तो ऐसे हैं जोकि नल आने से लेकर बंद होने तक पानी सडक़ पर बहाते रहते हैं। उन्होंने कहा कि महापौर मुकेश टटवाल भी चाहते हैं कि शहर के लोगों के सुझाव इस मामले में उनके सामने आयें।
पेरेलल में हों पंप, तब संभव हो पायेगा
जलकार्य समिति प्रभारी श्री शर्मा ने कहा कि 11 पंप में से 6 पंप खराब पड़े ुहुए हैं। नियमित जलप्रदाय करने के लिये पेरेलल में पंप होना आवश्यक है। यदि चलने वाला पंप खराब होता है तो दूसरा पंप का इस्तेमाल किया जा सकता है। तभी पूरी क्षमता से जलप्रदाय हो सकता है। फिलहाल एक दिन छोडक़र एक दिन जो जलप्रदाय किया जा रहा है, इसमें भी यदि एक पंप खराब हो गया तो जलप्रदाय व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। हमारे पाठकों से निवेदन है कि इस मामले में यदि अपना कोई सुझाव देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर- 9131865478 पर अपने विचार प्रस्तुत कर सकते हैं।