उज्जैन पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने वन नेशन वन इलेक्शन को मतदाताओं के साथ अन्याय बताया
उज्जैन, अग्निपथ। गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कांग्रेस नेता के निधन पर शोक व्यक्त करने कालिदास अकादमी पहुंचे। मीडिया कर्मियों से उन्होंने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा एम आसिफ के उस बयान पर जवाब दिया जिसमें आसिफ ने पाकिस्तान में कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन के पास एक मजबूत मौका है। अनुच्छेद 370 और 35 ए की बहाली के लिए।
इस पर दिग्विजयसिंह ने कहा कि पाकिस्तान के मंत्री अपने देश की बात करें, भारत की बात क्यों करते हैं, इसको लेकर सिंह ने बीजेपी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उनके पास कोई काम ही नहीं है। धर्म के नाम पर वोट मांगो, हिन्दू मुस्लिम करो, हिंदुस्तान पाकिस्तान करो… सब झूठ बोलते हंै। दिग्विजयसिंह ने पाकिस्तान सहित वन नेशन वन इलेक्शन पर भी बात की।
सिंह ने वन नेशन वन इलेक्शन को संघीय ढांचे को डिस्टर्ब करने वाला बताया । उन्होंने इसे मतदाताओं के साथ अन्याय करार दिया है। दिग्विजयसिंह ने कहा कि इस देश में बहुभाषी बहु जाति बहु धर्म बहु-सम्प्रदाय है। ऐसे देश में जो संघीय ढांचा है, उसको आप डिस्टर्ब नहीं कर सकते हंै। ये प्रेक्टिकल भी नहीं है। जिन राज्यों में पांच वर्ष पूरे नहीं होंगे, वहां सरकार भंग करोगे, ये तो मतदाताओं के साथ अन्याय होगा।
ये कहा था पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा एम आसिफ ने पाकिस्तान में कश्मीर चुनाव को लेकर कहा था कि मोदी के 2019 के कार्यों के खिलाफ प्रतिक्रिया से प्रेरित कश्मीर चुनावों में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन के पास एक मजबूत मौका है। अनुच्छेद 370 और 35 ए की बहाली के संबंध में पाकिस्तान और गठबंधन दोनों एक ही पक्ष हैं।