देवास, अग्निपथ। जैतपुरा चौराहे भोपाल रोड़ पर एक क्रूड ऑयल से भरा टैंकर बेकाबू होकर पलट गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आगे के कांच तोडकऱ करीब 20 मिनट में चालक को केबिन से बाहर निकाला गया। उसके बाद 108 एंबुलेंस से मरीज को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, राजेंद्र सिंह पिता सरबजीत सिंह (50) निवासी राय बरेली उत्तर प्रदेश क्रूड ऑयल से भरा हुआ टैंकर लेकर उदयपुर जा रहा था। इसी दौरान भोपाल रोड़ स्थित जैतपुरा चौराहा के समीप टेंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें चालक राजेन्द्र बुरी तरह से फस गया था। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को बाहर निकाला गया। इस दौरान चालक को बाहर निकालने में यातायात थाना प्रभारी पवन बागड़ी को हाथ में कांच लग गया। फिलहाल मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है।
गाड़ी टकराने पर दो युवकों में मारपीट; स्कूटी चालक ने फायर किया
देवास, अग्निपथ। शनिवार रात करीब 12.20 बजे मोमनटोला क्षेत्र में स्कूटी वाहन से टल्ला लगने पर दो लोगों में विवाद हो गया। देखते ही देखते गुस्साए स्कूटी चला रहे युवक ने कमर से पिस्टल निकाली और सामने वाले युवक पर फायर कर दिया। गनीमत रही कि उसे कोई चोट नहीं आई। फरियादी ने बताया, अगर मुझे गोली लगती तो मैं मर सकता था, मैं बाल बाल बच गया। विवाद का ष्टष्टञ्जङ्क वीडियो भी सामने आया है। नाहर दरवाजा पुलिस ने रिपोर्ट पर गोली चलाने वाले युवक के खिलाफ स्नढ्ढक्र दर्ज कर ली है।
फायरिंग करने के बाद मौके से भाग गया आरोपी
जानकारी के अनुसार, मोमनटोला स्थित कंट्रोल वाली गली किराना स्टोर्स के सामने आरोपी दीपक उर्फ पप्पू निवासी भेरुगढ़ से फरियादी अरमान पिता तबरेज खान (20) निवासी मुक्तिमार्ग मोमनटोला को स्कूटी गाड़ी से टल्ला लग गया था। इसी बात पर विवाद हुआ। आरोपी ने पहले तो अश्लील गालियां दीं फिर जान से मारने की धमकी देकर पिस्टल से गोली चला दी। इसके बाद मौके से भाग गया। मामले में दीपक उर्फ पप्पू निवासी भेरुगढ़ देवास के खिलाफ धारा 109, 296,351 (3) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।