बहू और एक अन्य महिला को सिलाई कारखाने में छोडऩे जा रहे थे
उज्जैन, अग्निपथ। नागझिरी थाना क्षेत्र स्थित प्रेमनगर के समीप एक बाइक के पहिंए में स्ट्रीट डॉग रोड़ क्रॉस करते समय फंस गया। इससे तेजगति में चल रही बाइक का बैलेंस बिगड़ा और वह अचानक रूककर सडक़ पर गिर गई। हादसे में बाइक सवार वृद्ध की मौत हो गई । बाइक पर पीछे बैठी वृद्ध की बहू और एक अन्य महिला घायल हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया।
पुलिस ने बताया मताना के रहने वाले मायाराम पिता नागूसिंह देवड़ा उम्र 65 साल मंगलवार सुबह अपनी बहू ज्योति और पड़ोस में रहने वाली एक अन्य महिला शिवानी को नागझिरी स्थित सिलाई कारखाने में छोडऩे जा रहे थे। मताना से निकलकर वे प्रेमनगर के सामने से गुजर रहे थे। इसी दौरान एक स्ट्रीट डॉग रोड़ क्रॉस करते समय उनकी बाइक के पहिएं में फंस गया। इससे बाइक असंतुलित होकर फिसल गई।
बाइक से गिरकर मायाराम के सिर में गंभीर चोंट लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बहू ज्योति और शिवानी दोनों गंभीर घायल हो गई। दुर्घटना होते ही रास्ते से गुजर रहे लोग रूके और मदद के लिए आगे आए। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। मृतक का शव तथा दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में डॉक्टर ने मायाराम के मृत्यु की पुष्टि की तथा दोनों महिलाओं को उपचार के लिए भर्ती किया। खबर मिलने पर परिवार के लोग जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस को प्रत्यक्षदर्शियों ने यह भी बताया कि उनकी बाइक को किसी ने टक्कर मारी थी। इस पर पुलिस ने मामला जांच में लिया और सीसीटीवी फुटेज देखकर दुर्घटना की असली वजह पता कर रही है।
बाइक ने टक्कर मारी
उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित होटल नक्षत्र के समीप कानीपुरा रोड़ पर पल्सर बाइक के चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया रवींद्र पिता गोपाल मीणा उम्र 35 वर्ष निवासी काजीपुरा अंकपात मार्ग किसी काम से कानीपुरा रोड गया था।यहां पल्सर बाइक के चालक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी । जिससे रवींद्र की बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और उसे चोंट लगी।
छात्रावास के सामने से बाइक चोरी
उज्जैन, अग्निपथ। माधवनगर थाना क्षेत्र स्थित दशहरा मैदान छात्रावास के सामने खड़ी बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने बतााय दिनेश पिता गणपता मालवीय उम्र 30 साल निवासी ग्राम बमनई ने छात्रावास के बाहर अपनी बाइक क्रमांक एमपी 13 एफएन 0730 22 सितंबर को रखी थी। जब वो वापस आया तो बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने अज्ञात बाइक चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।