बिजली गरजने की आवाज से बालिका बेहोश हुई अस्पताल लाने पर मौत

उज्जैन, अग्निपथ। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र स्थित ग्राम धनावा में सोमवार शाम तेज बारिश के दौरान बिजली गरजने की आवाज सुनकर 10 वर्षीय बालिका बेहोश हो गई। परिजन उसे अस्पताल लेकर आए जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम कराया। डॉक्टर्स के मुताबिक उस पर बिजली नहीं गिरी वह बिजली की धमक से बेसूध हुई और मौत हो गई।

पुलिस ने बताया ग्राम धनावा के रहने वाले मुकेश केवट की 10 वर्षीय पुत्री पिंकी सोमवार शाम अपने घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान यकायक तेज बारिश शुरू हुई और बिजली गरजने लगी। बिजली की गर्जना सुनकर पिंकी डरकर बेहोश होकर गिर पड़ी। यह देख परिवार के लोग तत्काल उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने उसका उपचार शुरू किया लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।

डॉक्टर्स के मुताबिक बालिका पर बिजली नहीं गिरी। बिजली की गर्जना के तेज शोर को सुनकर वह बेहोश हो गई थी। दहशत में उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम कराया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर मौत की असली वजह पता चल पाएगी।

Next Post

महाकाल मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या घटी

Tue Sep 24 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकाल मंदिर में इन दिनों दर्शनार्थियों की संख्या में कमी आई है। मंगलवार दोपहर को गणेश मण्डपम् पूरा खाली था। यहां ड्यूटी दे रहे कर्मचारी भी निश्चिंत होकर बाते कर रहे थे। मंदिर में आम दिनों में भी रोज हजारों की संख्या में दर्शनार्थी आते थे। गणेश […]