विक्रम विवि का कौन बनेगा कुलगुरु : पद के लिए 27 सितंबर को इंटरव्यू

उज्जैन सहित पांच विश्वविद्यालय के शिक्षक कुलगुरु की दौड़ में शामिल

उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय में कुलगुरु प्रो. अखिलेश कुमार पांडे का चार वर्षीय कार्यकाल 13 सितंबर को पूर्ण हो चुका है। हालांकि, राजभवन से नए कुलगुरु की चयन होने की प्रक्रिया तक प्रो. पांडे को ही कुलगुरु पद पर बने रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं, राजभवन में प्राप्त आवेदनों में छंटनी के बाद करीब एक दर्जन आवेदक को इंटरव्यू के लिए ईमेल पहुंचा है। कुलगुरु बनने के लिए उज्जैन सहित पांच विश्वविद्यालय के प्रोफेसर दौड़ में शामिल हैं। संभावना है कि सितंबर अंतिम दिन तक नाम की घोषणा हो सकती है।

विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु पद के लिए राजभवन से नए कुलगुरु नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकालने के बाद से ही प्रोफेसरों के आवेदन राजभवन तक पहुंचने लगे थे। इधर संभावना थी कि प्रक्रिया जल्दी पूर्ण कर 13 सितंबर तक नए कुलगुरु की नियुक्ति हो जाएगी। हालांकि इस बीच प्रक्रिया में देरी होने के कारण राजभवन ने प्रो. अखिलेश कुमार पांडे का कार्यकाल पूर्ण होने के पहले ही उन्हें नए कुलगुरु का चयन होने की प्रक्रिया तक पद पर बने रहने के निर्देश दे दिए।

एक दर्जन आवेदन चिंह्ति

जानकारी के अनुसार प्रक्रिया के तहत अंतिम तिथि तक तीन सदस्यीय समिति ने प्राप्त आवेदन की छंटनी कर करीब एक दर्जन आवेदन चिंहित किए हैं। छंटनी के बाद आवेदकों को ईमेल के माध्यम से 27 सितंबर को राजभवन में इंटरव्यू के लिए आने को कहा गया है।

जिसमें विक्रम विवि से दो शिक्षक एक शासकीय कॉलेज शिक्षक के साथ ही रीवा, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर विश्वविद्यालय के शिक्षकों के नाम हंै। इंटरव्यू के बाद तीन नामों का लिफाफा राज्यपाल के पास जाएगा।

तीन नामों में से एक को कुलगुरु नियुक्त किया जाएगा। संभावना है कि सितंबर के अंतिम दिनांक तक विक्रम विवि के लिए कुलगुरु की नियुक्ति हो जाएगी। वहीं इंदौर विवि के लिए 20 सितंबर को इंटरव्यू हो चुके हैं। अब इंदौर विवि के लिए नाम की घोषणा होना शेष है।

Next Post

बिजली गरजने की आवाज से बालिका बेहोश हुई अस्पताल लाने पर मौत

Tue Sep 24 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र स्थित ग्राम धनावा में सोमवार शाम तेज बारिश के दौरान बिजली गरजने की आवाज सुनकर 10 वर्षीय बालिका बेहोश हो गई। परिजन उसे अस्पताल लेकर आए जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम कराया। डॉक्टर्स के मुताबिक उस पर बिजली नहीं […]