कौन बतायेगा .. सोमवार शाम कितना गिरा पानी..?

भू अभिलेख बता रहा करीब 5 इंच बारिश, वेधशाला के आंकड़े बता रहे ढाई इंच

उज्जैन, अग्निपथ। शहर के नागरिकों को यह जानकर अचंभा होगा कि कलेक्टर कार्यालय भूअभिलेखा शाखा ने सोमवार को उज्जैन तहसील में हुई बारिश का आंकड़ा 125 मिमी, 5 इंच बताया है। जबकि जीवाजीराव वेधशाला के आंकड़ों के अनुसार इस दौरान करीब 2.5 इंच बारिश हुई है। ऐसे में कलेक्टर कार्यालय में बैठे अधिकारी कर्मचारियों से आंकड़े जारी करने में इतनी बड़ी भूल कैसे हो गई।

सवाल तो अब उनके बारिश का आंकड़ा मापने के यंत्रों पर भी उठने लगा है। ऐसा मानवीय भूल के तहत हुआ है अथवा किसी अन्य कारणों से यह तो वही जानें, लेकिन इस तरह के आंकड़े जारी करना भूअभिलेख शाखा की अस्मिता पर सवाल खड़ा करता है। मंगलवार को भूअभिलेख शाखा द्वारा पिछले 24 घंटे के जारी आंकड़ों के अनुसार उज्जैन जिले में औसत 19.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

इसमें उज्जैन तहसील में ‘125’ मिमी, घट्टिया में 17, बडऩगर में 25, महिदपुर में 3 और तराना तहसील में 4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। एक जून से लेकर आज दिनांक तक उज्जैन जिले में औसत 765.6 मिमी वर्षा हो चुकी है। आखिरकार इतनी बड़ी गलती का दोषी कौन है जोकि भूअभिलेख शाखा की खिल्ली उड़वा रहा है। ज्ञात रहे कि 5 इंच बारिश होने का मतलब पूरे शहर में बाढ़ की स्थिति पैदा होना है। इतनी भारी बारिश में तो गली मोहल्लों में नाव चलाने की नौबत आ जाती।

60 मिमी, ढाई इंच बारिश हुई

जीवाजीराव वेधशाला से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सोमवार की शाम 60 मिमी, ढाई इंच बारिश हुई है। सोमवार को उज्जैन में कुल बारिश 831 मिमी हुई, वहीं मंगलवार को यह 891 मिमी दर्ज की गई। इस तरह से 24 घंटे में कुल 60 मिमी बारिश शहर में हुई है।

Next Post

अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट का दोषी 5 दिन की पैरोल पर उज्जैन आया

Wed Sep 25 , 2024
घर पर लगा गुजरात-उज्जैन का भारी पुलिस बल, मामले में चार आरोपी उज्जैन व एक महिदपुर का उज्जैन, अग्निपथ। गुजरात के अहमदाबाद में जुलाई 2008 में हुए सीरियल बम ब्लास्ट का दोषी कैदी 5 दिन की पैरोल पर अपने घर उज्जैन आया है। उसके घर पारिवारिक कार्यक्रम होने के चलते […]