उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकाल मंदिर में इन दिनों दर्शनार्थियों की संख्या में कमी आई है। मंगलवार दोपहर को गणेश मण्डपम् पूरा खाली था। यहां ड्यूटी दे रहे कर्मचारी भी निश्चिंत होकर बाते कर रहे थे।
मंदिर में आम दिनों में भी रोज हजारों की संख्या में दर्शनार्थी आते थे। गणेश मण्डप में ड्यूटी देने वाले कर्मचारी दर्शनार्थियों को आगे बढ़ाने में व्यस्त रहते थे, वे मंगलवार को फुर्सत में नजर आये। हालात यह थे कि कतार कहीं नजर नहीं आ रही थी। दर्शनार्थी प्रवेश द्वार से सीधे गणेश मण्डप तक पहुंच रहे थे। गौरतलब है कि श्राद्ध पक्ष होने के कारण अधिकतर लोग पितृ स्मृति में धार्मिक कार्यों में जुटे हैं। इस कारण पितरों से जुड़े धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है, जिसका असर मंदिर पर दर्शनार्थियों की संख्या में दिख रहा है।
निर्माण कार्यों के कारण अवंतिका द्वार बदला
उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकाल मंदिर में चल रहे निर्माण कार्यों के कारण मंगलवार को अवंतिका द्वार में परिवर्तन किया गया है। अभी अवंतिका द्वार महाकाल मंदिर समिति कार्यालय के सामने स्थित था। इसे एक नंबर गेट भी कहा जाता है।
यहां से आधार कार्ड दिखाकर उज्जैनवासी और शीघ्रदर्शन टिकटधारी दर्शनार्थियों को प्रवेश दिया जाता है। अवंतिका द्वार के आसपास चल रहे निर्माण कार्यों के कारण मंगलवार को इसका स्थान बदला गया है। नया अवंतिका द्वार अब पुराने द्वार से थोड़ा सा आगे लड्डू प्रसाद स्टाल के पास बनाया गया है।