टीआई ने दो घंटे समझाइश के बाद पुन: शुरू कराई
पोलायकलां, अग्निपथ। पोलायकलां उपसब्जी मंडी में बीते 6 माह से अव्यवस्थाओं का अंबार है। कुर्सी पर बैठे जिम्मेदार हर बार विवाद के बाद पल्ला झाडऩे हुए नजर आते हैं। मंगलवार को फिर शाजापुर जिले की पोलायकलां सब्जी मंडी में विवाद की स्थिति देखी गई और किसानों को बिना सूचना दिए ही प्याज और लहसुन की नीलामी बंद कर दी। मंडी प्रभारी से इसका कारण पूछने पर संतोषजनक जवाब न मिलने से आक्रोशित किसान धरने पर बैठ गए।
मंगलवार सुबह 11 बजे जब उप सब्जी मंडी में नीलामी प्रारंभ नहीं की गई तो किसानों ने मंडी प्रभारी जीतमल मेवाड़ा से कारण पूछा। इस पर प्रभारी ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि व्यापारी माल की नीलामी में शामिल नहीं हो रहे हैं। किसानो ने कहा कि जब नीलामी नहीं की जा रही थी तो इसकी सूचना किसानों को एक दिन पहले क्यों नहीं दी गई। इसका कोई जवाब मेवाड़ी नहीं दे पाए।
जवाब नहीं मिलने और फसल की नीलामी नहीं होती देख किसान मंडी गेट के बाहर बैठकर अकोदिया मंडी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर धरने पर बैठ गए। सब्जी मंडी में हंगामा की सूचना जैसे ही अवंतीपुर बड़ोदिया थाना प्रभारी घनश्याम बैरागी, चौकी प्रभारी रामेश्वर पटेल को मिली तो दलबल के साथ पहुंचे। विवाद की स्थिति देखकर व्यापारियों से चर्चा कर समझाया कि जो किसान मंडी में माल लेकर आए हैं उनके प्याज-लहसुन की नीलामी की जाए। करीब दो घंटे की समझाइश के बाद नीलामी शुरू हो सकी।
मंडी प्रशासन ने नहीं ली सुध
अकोदिया मंडी क्षेत्र की इस मंडी में हुए विवाद को लेकर मंडी प्रशासन कितना जिम्मेदार नजर आया यह इस बात से पता चलता है कि घंटों चले विवाद के बीच मंडी का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी यहां नहीं पहुंचा। बाद में क्षेत्रीय विधायक घनश्याम चंद्रवंशी पहुंचे और अकोदिया मंडी सचिव मनोहर परमार को जमकर फटकार लगाते हुए मंडी की व्यवस्था को सुचारु चलाने और किसान और व्यापारियों को सुविधा देने की हिदायत दी।
व्यापारियों की यह थी समस्या
दरअसल व्यापारियों ने पुलिस की कार्रवाई से परेशान होकर ही नीलामी न करने का फैसला लिया था। अवंतीपुर बड़ोदिया टीआई बैरागी को चर्चा में व्यापारियों ने बताया कि नरवर थाना प्रभारी द्वारा बार-बार व्यापारियों को धमकाकर चोरी गए 11 कट्टा लहसुन जबरन लौटाने के लिए कहा जा रहा है। जिसकी आडियो रिकार्डिंग भी व्यापारियों के पास है। इसको लेकर अवंतीपुर बडोदिया थाना प्रभारी ने व्यापारियों को काफी समाझाया और आश्वासन दिया कि किसी प्रकार की कार्रवाई अगर नरवर थाने से कोई भी आयेगा तो वह पहले अवंतिपुर थाने की पुलिस के पास आएगा इसके बाद ही आपके पास सब्जी मंडी में आएगा। पुलिस आपके साथ में है। इसके बाद व्यापारी माने और किसानों के उपज की नीलामी की गई।