एमआईसी की बैठक आज दोपहर 2 बजे निगम परिषद हॉल में
उज्जैन, अग्निपथ। नगरनिगम में आज दोपहर में एमआईसी की बैठक आहुत हो रही है। जिसमें नियमित जलप्रदाय को लेकर प्रस्ताव पेश होने की संभावनाएं जताई जा रही थीं, लेकिन एक दिन पहले शाम तक निगमायुक्त की ओर से इसको लेकर कोई प्रस्ताव एमआईसी सदस्यों तक नहीं पहुंचा। ऐसे में नियमित जलप्रदाय को लेकर फिलहाल यथास्थिति रहने की संभावनाएं दिख रही हैं।
कांग्रेस जहां एक ओर जोरशोर से महापौर पर नियमित जलप्रदाय को लेकर तीखे हमले कर रही है, वहीं दूसरी ओर निगमायुक्त आशीष पाठक की ओर से आज दोपहर 2 बजे होने वाली एमआईसी की बैठक के लिये इस तरह का कोई प्रस्ताव पेश होने की संभावनाएं दिखाई नहीं दे रही हैं।
जलकार्य समिति प्रभारी और एमआईसी सदस्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि 11 में से 6 पंप अभी भी खराब पड़े हुए हैं। जिसके चलते वर्तमान में 24 घंटे में टँकी भर पाना मुश्किल हो रहा है। प्रतिदिन गंदा पेयजल सप्लाय होने की शिकायत मिल रही है। नियमित जलप्रदाय के लिये स्टैंड बॉय पंप होना आवश्यक हैं, ताकि एक पंप खराब होने पर दूसरे को चलाया जा सके। एमआईसी में निगमायुक्त की ओर से प्रस्ताव आने पर चर्चा की जायेगी।
निगमायुक्त से मिल लिये, फिर भी लगाये जा रहे आरोप
कांग्रेस के पदाधिकारी महापौर पर नियमित जलप्रदाय नहीं करने को लेकर आरोप लगा रहे हैं। लेकिन इनकी भी तो निगमायुक्त कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। कुछ दिन पहले कांग्रेस पार्षदों ने निगमायुक्त कार्यालय का घेराव कर नियमित जलप्रदाय को लेकर ज्ञापन सौंपा था। इसको करीब दो सप्ताह बीत गये लेकिन इनकी भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कुल मिलाकर निगमायुक्त के पाले में गेंद है और वह इसका प्रस्ताव एमआईसी में पेश करेंगे तब कहीं जाकर यह व्यवस्था आगे बढ़ेगी।