चरक अस्पताल के आरएमओ पद की नूराकुश्ती पर फिलहाल लगा विराम
उज्जैन, अग्निपथ। चरक अस्पताल (जिला) के आरएमओ पद को लेकर हो रही नूराकुश्ती को भले से ही सीएमएचओ ने बुधवार को फिर से आदेश जारी कर विराम दे दिया हो, लेकिन यह तो तय है कि आगे जाकर फिर से इस पद को लेकर नूराकुश्ती देखने को मिल सकती है।
दैनिक अग्निपथ ने अपने बुधवार के अंक में …चरक अस्पताल का आरएमओ कौन?… शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। जिसमें बताया गया था कि आरएमओ पद को लेकर नूराकुश्ती चल रही है। पूर्व में पदस्थ आरएमओ डॉ. नीतराजसिंह गौड़ को हटाकर चरक अस्पताल की गायकानालॉजिस्ट डॉ. निधि जैन को आरएमओ बना दिया गया था, लेकिन सीएमएचओ डॉ. अशोक पटेल ने आदेश निकाल कर डॉ. गौड़ को इस पद पर पदस्थ कर दिया था।
इसके बावजूद इस पद को लेकर मारामारी बनी हुई थी। जहां एक ओर अनुभव सामने था तो दूसरी ओर कार्य में तत्परता…ऐसे में अधिकारियों को इनमें चुनाव करने को लेकर असमंजस बना हुआ कि किसको आरएमओ पद सौंपा जाय ताकि चरक अस्पताल में मर्ज जिला अस्पताल का संचालन भी सही तरह से हो सके। आखिरकार अग्निपथ में समाचार छपने के बाद सीएमएचओ डॉ. पटेल ने 25 सितम्बर बुधवार को एक बार फिर से डॉ. नीतराजसिंह गौड़ के आरएमओ पद पर पदस्थी के आदेश निकाल दिये।
क्या लिखा है आदेश में
प्रशासकीय कार्यसुविधा की दृष्टि से डॉ. नीतराज गौड़, चिकित्सा अधिकारी, जिला चिकित्सालय उज्जैन को अन्य आगामी आदेश तक जिला चिकित्सालय उज्जैन (मातृ व शिशु चिकित्सालय चरक भवन) का आरएमओ का कार्य सम्पादित करने हेतु आदेशित किया जाता है तथा डॉ. निधि जैन, चिकित्सा अधिकारी, जिला चिकित्सालय उज्जैन को चिकित्सीय कार्य करने हेतु आदेशित किया जाता है। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।