परिजनों ने डॉक्टर्स पर लगाया लापरवाही का आरोप
उज्जैन, अग्निपथ। चरक अस्पताल में मंगलवार रात 6 माह की बच्ची की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर्स पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया और रात 1 बजे तक हंगामा किया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और देर रात तक परिजनों को समझाइश दी। बच्ची की मौत से आहत परिजनों ने कहा कि डॉक्टर्स ने गलत इंजेक्शन लगाया जिससे उसकी मौत हो गई।
आगर रोड़ स्थित मंगल कॉलोनी में रहने वाले मनोहर विश्वकर्मा की 6 माह की बच्ची शिवांगी कुछ दिनों से बीमार थी। पहले उसका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा था। तबीयत ज्यादा खराब होने पर परिजन सोमवार को उसे लेकर चरक अस्पताल आए थे। जहां उसे पीआईसीयू में भर्ती किया गया था। शिवांगी मंगलवार को ठीक भी हो गई थी। शाम 6 बजे वह खेल रही थी।
परिजनों का आरोप था कि शिवांगी को गलत इंजेक् शन लगाने के बाद रात 9.30 बजे उसकी मौत हो गई। बच्ची की मौत होने के बाद आहत परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। शिवांगी की मां भरती और मामा ने आरोप लगाया कि बच्ची को गलत इंजेक्शन लगाया गया। परिजनों द्वारा हंगामें की सूचना मिलने पर एएसपी नीतेश भार्गव भी पहुंचे और उन्होंने परिजनों को समझाइश दी कि यदि कुछ गलत हुआ है तो जांच की जाएगी।उन्होंने शव का पोस्टमॉर्टम कराने की बात की लेकिन परिजन बच्ची को लेकर चले गए।
कार ने टक्कर मारी, युवक की मौत
उज्जैन, अग्निपथ। राघवी थाना क्षेत्र स्थित लवखेड़ी के समीप अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बतााया राघवी के ग्राम आक्याजस्सा में रहने वाले मदन पिता हरिराम राघवी में अपने मामा के घर जा रहा था। वापस लौटते वक्त लवखेडी के समीप उसकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव बरामद कर मर्ग कायम किया और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस टक्कर मारने वाली अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।