पानी की टंकी में मिले बच्चे, छात्रावास अधीक्षक और सहायक आयुक्त निलंबित
धार, अग्निपथ। जिले के ग्राम रिंगनोद स्थित एक छात्रावास में करंट लगने से दो छात्रों की मौत हो गई है। दोनों छात्र छात्रावास परिसर में पानी की टंकी में मिले। साथी छात्रों ने उन्हें बाहर निकाला लेकिन अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह जनजाति विभाग के छात्रावास के बच्चे नाश्ता करने के लिए परिसर में ही एकत्रित हुए थे।
इसी बीच परिसर में पानी की टंकी से पानी भरने आए एक ग्रामीण ने छात्रावास के दो बच्चों को टंकी में गिरा देखा तो बाकी लोगों को जानकारी दी। इसके बाद अन्य छात्र और वहां मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और टंकी में से विकास पिता संग्रामसिंह (17) व आकाश पिता शैतान सिंह को बाहर निकाला। दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मौत हो चुकी हैं।
आश्रम अधीक्षक नहीं थे
आश्रम अधीक्षक बनसिंग कन्नौज का कहना है कि घटना के दौरान वे वहां उपस्थित नहीं थे। रिंगनोद चौकी प्रभारी जगदीश निनामा ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए थे। पानी की टंकी सफाई करते हुए दोनों छात्रों को करंट लगने से मौत हई है। सरदारपुर अस्पताल में दोनों छात्रों का पोस्टमार्टम हो चुका है। मामले को लेकर जांच की जा रही है।
इधर हादसे की सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे। दोनों बच्चो को टैंक तक कैसे पहुंचे, इसको लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार जांच के बाद ही बच्चों के टैंक के पास तक पहुंचने के कारणों की जानकारी सामने आएगी। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि बच्चे टंकी की सफाई करने वहां गए थे। परिजन भी छात्रावास प्रबंधन की लापरवाही को लेकर आरोप लगा रहे है।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने दोनों मृतक छात्रों के परिवार को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है। साथ ही जांच के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर ने जांच टीम बनाई
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच के लिए मेघा पंवार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरदारपुर और कार्यपालन यंत्री विद्युत कंपनी की जांच टीम बनाई है। जिन्हें जांच कर जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। रिंगनोद छात्रावास मामले में मृतक विद्यार्थियों के परिजन को मुख्यमंत्री की ओर से 2-2 लाख रुपए व जिलाधीश रेडक्रास की ओर से 1-1 लाख सहायता राशि दी गई है। अब पूरे जिले के छात्रवास की बिजली व्यवस्था को किया जायेगा दुरस्त करे। छात्रावास अधीक्षक को लापरवाही बरतने के लिए सस्पेंड किया है। साथ ही खंड विकास अधिकारी सरदारपुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
सहायक आयुक्त को भी किया निलंबित
इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह ने धार जिले के सरदारपुर विकासखंड के रिंगनोद छात्रावास में दो छात्रों की करंट लगने से हुई मृत्यु की दुखद घटना को गंभीरता से लिया है। उन्होंने धार जिले के सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग तथा छात्रावास अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
साथ ही संभाग के सभी जिलों में स्थित छात्रावास आश्रमों के अधीक्षकों और संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी है कि किसी भी विद्यार्थी को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। हर बच्चे की हर तरह की सुरक्षा हो। छात्रावासों और आश्रमों में सुरक्षा और स्वास्थ्य के समुचित इंतजाम रहे। उदासीनता और लापरवाही अक्षम्य होगी।
उदासीनता और लापरवाही पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। इसके लिए विभाग के जिला प्रमुख भी जिम्मेदार रहेंगे।