ट्रेन में यात्रियों के बीच चले लात-घूसे, एक युवक को ट्रेन से फैंकने की कोशिश

उज्जैन, अग्निपथ। इंदौर-निजामुद्दीन इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में गुरुवार सुबह यात्रियों के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लात घूंसे चलाए। विवाद में दो युवकों को चोंट आई है। उज्जैन स्टेशन आने पर दोनों पक्षों के यात्री जीआरपी पहुंचे और शिकायती आवेदन देने के बाद दोनों ने आपसी समझौता कर लिया।

दरअसल इंटरसिटी एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार होकर आए जिन यात्रियों को सीट मिली वे सो रहे थे। जिन्हें सीट का कुछ हिस्सा मिला वे जैसे-तैसे कर बैठे हुए थे। इसी दौरान नागदा स्टेशन पर पहुंचने पर वहीं के रहने वाला मोहन सिंह मेडिकल की छात्रा सहित अन्य युवक युवतियां ट्रेन में सवार हुए। कोच में पहुंचने पर मेडिकल की छात्रा ने सीट पर सो रहे कृष्णा मेवाडे के पास निवासी गंगवाल बस स्टैंड इंदौर की सीट पर अपना बैग रख दिया।

इससे उसकी नींद टूट गई, वह जागा और उसने छात्रा का बैग नीचे फंैंक दिया जो मोहन को लगा। मोहन और मेडिकल की छात्रा ने इसका विरोध किया तो कृष्णा और उसके साथ ट्रेन में सवार युवक मोहन पर टूट पड़े। थोडी ही देर में ट्रेन के कोच में दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसे चल गए। यह देख अन्य यात्री भी सहम गए। युवकों ने मोहन को उठाकर चलती ट्रेन से फैंकने की कोशिश की, यह देख छात्रा उसे बचाने के लिए आगे आई तो युवकों ने उसे भी धक्का देकर गिरा दिया। ट्रेन के उज्जैन पहुंचने पर अन्य युवक भाग गए। मोहन सिंह, कृष्णा मेवाडे और छात्रा जीआरपी पहुंचे।

दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए

जीआरपी पहुंचने पर दोनों पक्षों के युवकों ने एक दूसरे पर आरोप लगाया। मोहन ने बताया कि वह उज्जैन में जॉब करता है। ट्रेन में कृष्णा और उसके अन्य साथी सो रहे थे। इसी दौरान छात्रा ने अपना बैग रखा तो सो रहे कृष्णा ने उठकर उसका बैग नीचें फैंक दिया जो उसे लगा। विरोध करने पर उसने मारपीट शुरू कर दी। इधर कृष्णा ने कहा कि वह कैलामाता मंदिर दर्शन कर अपने घर इंदौर लौट रहा था। थका हुआ था इसलिए सो रहा था। नागदा पहुचने पर कुछ युवक ट्रेन में सवार हुए। उन्होंने सीट के लिए उठाया और अभद्रता कर मारपीट शुरू कर दी। दोनों पक्षों ने पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए आपसी समझौता कर लिया।

घर से आधार कार्ड बनवाने निकले युवक की संदिग्ध मौत

उज्जैन, अग्निपथ। घट्टिया थाना क्षेत्र स्थित ग्राम कदवाली का रहने वाला युवक गुरुवार सुबह थाने के बाहर सडक़ किनारे मृत अवस्था में मिला। वह घर से आधार कार्ड बनवाने का बोल कर निकला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद उसके मौत की असल वजह सामने आएगी।

पुलिस ने बताया मुकेश पिता गोपाल उम्र 30 वर्ष मूल रूप से शाजापुर का रहने वाला है। वह दो साल से घट्टिया के ग्राम कदवाली स्थित अपने ससुराल में रह रहा है। बुधवार शाम पुलिस ने थाने के सामने आगर रोड़ से उसका शव बरामद किया। पुलिस ने शव की शिनाख्ती के लिए उसकी तलाशी ली तो ग्राम कदवाली का पता मिला। पुलिस ने ग्राम में सूचना दी जहां उसके ससुर हीरालाल को पता चलने पर वे अस्पताल पहुंचे।

मुकेश के ससुर ने पुलिस को बताया कि उसने अपना मोबाइल गिरवी रखकर आए पैसों से शराब पी और घर से आधार कार्ड बनवाने का बोलकर निकला था। पता नहीं कैसे उसकी मौत हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर मौत की असली वजह पता चलेगी।

Next Post

शाम को घनघोर काले बादल छाये, बरसे भी कम

Thu Sep 26 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। बंगाल की खाड़ी में एक और स्ट्रांग सिस्टम आज भी भारी बारिश करवा सकता है। मौसम विभाग ने इसके लिये अलर्ट जारी किया है। हालांकि मानसून की अब एक तरह से विदाई होने वाली है। अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में यह विदा हो जायेगा। तीन दिन पहले […]