शाम को घनघोर काले बादल छाये, बरसे भी कम

उज्जैन, अग्निपथ। बंगाल की खाड़ी में एक और स्ट्रांग सिस्टम आज भी भारी बारिश करवा सकता है। मौसम विभाग ने इसके लिये अलर्ट जारी किया है। हालांकि मानसून की अब एक तरह से विदाई होने वाली है। अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में यह विदा हो जायेगा।

तीन दिन पहले हुई भारी बारिश के बाद भारी उमस और गर्मी से लोग फिर परेशान हो रहे थे। गुरुवार की दोपहर में कुछ देर के लिये बारिश ने राहत प्रदान की। शाम को एक बार फिर काले घनघोर बादल आसमान में छा गये। तेज बारिश भी शुरू हो गई लेकिन हल्की बारिश होकर मौसम शांत हो गया। मौसम विभाग ने तीन दिन 25, 26 और 27 सितंबर को तेज बारिश का दौर जारी रहने की चेतावनी जारी की थी।

लेकिन उज्जैन को लेकर अब इसकी तिथि आगे बढ़ा दी गई है। 27 सितम्बर को आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 28 और 29 सितम्बर को गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। वेधशाला अधीक्षक डॉ. आरपी गुप्त ने बताया कि 25-26 सितम्बर को बंगाल की खाड़ी से उठा सिस्टम सक्रिय होकर बारिश करवा रहा है।

24 घंटे में 11 एमएम

वेधशाला में पिछले 24 घंटे में 11 एमएम बारिश दर्ज की गई है। बुधवार को कुल 891 एमएम बारिश दर्ज हुई थी। गुरुवार को यह बढक़र 902 एमएम बारिश हो गई। इस तरह से 11 एमएम बारिश दर्ज हुई है।

Next Post

विक्रम ने दी मरणोपरांत पीएचडी

Thu Sep 26 , 2024
पहली बार हुआ ऐसा, परिवार की मांग पर लिया फैसला उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहली बार पीएचडी करने वाले ऐसे शोधार्थी जिसका निधन हो चुका है, उनकी पीएचडी की उपाधि दीक्षांत के पहले बेटी को उपलब्ध कराई है। पीएचडी करने वाले शोधार्थी का वर्ष 2021 में निधन हो […]