वृद्ध दम्पति से हुई ढाई करोड़ की ठगी में पुलिस ने सवा करोड़ बैंक में होल्ड कराए

ठगों ने सवा करोड़ ट्रांससफर कर लिए..

उज्जैन, अग्निपथ। सायबर ठगी का शिकार हुए हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के सेवानिवृत्त 76 वर्षीय अधिकारी के सवा करोड़ रुपए पुलिस ने बैंक में होल्ड करवा दिए हैं। मंगल कालोनी में रहने वाले रविन्द्र पिता भालचंद्र कुलकर्णी को मनी लॉड्रिंग व पोर्न वीडियो के नाम पर एक बदमाश ने स्वयं को मुंबई पुलिस सब इंस्पेक्टर बताकर, उन्हें व उनकी पत्नी को डिजिटल अरेस्ट कर ढाई करोड़ रुपए अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करवाए थे।10 से 13 सितम्बर के बीच वृद्ध दंपत्ति को डिजिटल अरेस्ट कर रुपए ठगने की शिकायत पुलिस को 5 दिन बाद मिली थी ।

माधव नगर पुलिस ने तत्काल जिन खातों में रुपए ट्रांसफर हुए थे उन्हें होल्ड करवाने की प्रक्रिया शुरू की तब तक सायबर फ्रॉड सवा करोड़ रुपए ऑनलाइन दूसरे बैंक खातों में ट्रांसफर कर चुके थे। पुलिस ने रविन्द्र कुलकर्णी के मोबाइल पर आए कॉल की जांच भी शुरू की जिसमें पता चला कि वृद्ध दंपत्ति को श्रीलंका, नागालैंड व राजस्थान से कॉल कर डिजिटल अरेस्ट किया गया था।

कुलकर्णी दंपत्ति ठगी का शिकार होने के बाद भी बदनामी के डर से थाने में शिकायत करने नहीं पहुंचे थे।

पांच दिन बाद पुलिस को आवेदन भी दिया तो थाना प्रभारी से रविन्द्र कुलकर्णी ने कहा था कि इसकी जानकारी सार्वजनिक मत करना वरना बदनामी होगी। लोग फोन पर सहानुभूति के नाम पर परेशान करेंगे। सायबर ठगों की भी यही मंशा थी कि वृद्ध दंपत्ति पुलिस को शिकायत नहीं करें।पुलिस द्वारा सायबर फ्रॉड से बचने के लिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।

एस पी प्रदीप शर्मा ने बताया कि सायबर फ्रॉड से संबंधित कोई भी शिकायत नेशनल सायबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल की वेबसाइड और हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दर्ज करा सकते हैं।

Next Post

नवरात्रि पर्व पर पार्किंग की ऐसी व्यवस्था करें की श्रद्धालुओं को ज्यादा दूर पैदल नहीं चलना पड़े : विधायक पवार

Fri Sep 27 , 2024
मजिस्ट्रेट सभी विभागों के ड्यूटी आदेश अपने पास रखें और निरंतर निरीक्षण करते रहे : कलेक्टर देवास, अग्निपथ। जिले में नवरात्रि पर्व 03 अक्टूबर से मनाया जाएगा। नवरात्रि पर्व की तैयारियों के संबंध में बैठक मॉ चामुंडा शासकीय देवस्थान प्रबंध समिति कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में देवास विधायक श्रीमती […]