उज्जैन, अग्निपथ। प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ने शनिवार को उज्जैन पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन किये। दर्शन के बाद उन्होंने महाकाल मंदिर के अन्नक्षेत्र और चिंतामण गणेश स्थित लड््रडू निर्माण यूनिट का निरीक्षण किया।
प्रभारी मंत्री ने स्थल निरीक्षण करने के बाद भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इसके बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा चलाए जा रहे नि:शुल्क अन्न क्षेत्र का निरीक्षण किया और भोजन प्रसादी को भी देखा, और श्रद्धालुओं से शुद्ध भोजन के बारे में जानकारी प्राप्त की।
प्रभारी मंत्री टेटवाल ने चिंतामन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित लड््रडू प्रसाद इकाई का भी भ्रमण कर लड््रडू निर्माण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने श्री महाकालेश्वर मंदिर के लड््रडू प्रसाद की गुणवत्ता की प्रशंसा की और लड््रडू प्रसाद के पैकेट भी खरीदे। प्रभारी मंत्री ने चिंतामन गणेश मंदिर में भगवान श्री गणेश जी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और उज्जैनवासियों के कल्याण की मंगल कामना की।
हादसे में दिवंगतों की आत्मशांति के लिये महाकाल में अनुष्ठान
उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल मंदिर के बाहर प्राकृतिक आपदा की वजह से हुए हादसे के कारण हुई घटना में दिवंगत हुए व्यक्तियों की आत्मशांति व घायलों के शीघ्र स्वास्थ लाभ की कामना से महाकाल मंदिर पुरोहित समिति द्वारा मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ की उपस्थिति में गर्भगृह में भगवान महाकाल का अभिषेक-पूजन कर परिसर में शांतिपाठ किया गया। इस अवसर पर महाकाल मंदिर के सभी पुरोहितगण (धर्मस्व पुजारीगण) मौजूद रहे।