सीहोर में रेंजर व टीम पर हमला कर लकड़ी तस्कर फरार

पीछा करने पर वाहन व लकड़ी छोड़ भागे बदमाश

सीहोर, अग्निपथ। जिले के वन क्षेत्र में लकड़ी तस्करों के हौंसले बुलंद हो गए हैं। हाल ही में रात में चार पहिया वाहन से हो रही सागौन लकड़ी की तस्करी को रोकने पहुंचे लाडक़ुई रेंज में रेंज ऑफिसर प्रकाश उईके व टीम की गाड़ी पर तस्करों ने हमला कर फरार हो गए। इसके बाद भी टीम ने पीछा किया तो बदमाश वाहन छोडक़र भाग गए।

वन मंडल अधिकारी मगन सिंह डाबर के मुताबिक 27 सितंबर की रात रेंज ऑफिसर उईके को सूचना प्राप्त हुई की एक चार पहिया वाहन से सागौन का परिवहन किया जा रहा है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देने के साथ ही अपने स्टाफ को लेकर तत्काल रवाना हो गए। वन अमले को आता देख लकड़ी माफिया ने अपने वाहन की गति बढ़ा दी।

पीछा करने पर आगे जाकर बदामशों ने बड़े नाटकीय ढंग से खड़ा कर लिया। इस पर वन अमला यह सोचकर कि अपराधी समर्पण कर रहे हैं अपने वाहन से उतरा। तभी गाड़ी में बैठे हुए तस्कर ने अपनी गाड़ी रिवर्स लेकर वन अधिकारी की गाड़ी को टक्कर मार दी। वन विभाग के कर्मचारी कुछ समझ पाते इसके पहले ही तस्कर वाहन लेकर फरार हो गए।

क्षतिग्रस्त वाहन से किया पीछा

इस घटना में वन कर्मचारी बाल-बाल बच गए। इसके बाद वन विभाग की टीम ने अपने क्षतिग्रस्त वाहन से तस्करों का पीछा किया। तस्कर लाडकुई भेरूंदा सातदेव श्यामपुर होते हुए ठीकरी गांव तक पहुंच गए। जब तस्करों को बचने का कोई रास्ता नहीं दिखा तो वे गाड़ी छोडक़र फरार हो गए। वाहन में 21 नग सागौन की लकड़ी रखी मिली।

वन विभाग की टीम ने सागौन की लकड़ी व बोलोरो वाहन ( एमपी 37 सी 0576) जब्त किया। जब्त माल की कुल कीमत 286000 रुपए आंकी गई है।
रेंजर प्रकाश उईके ने बताया कि जब्त वाहन नंबर के आधार पर वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है। वही एक अपराधी की पहचान नवलगांव निवासी राजकुमार बरेला के रूप में पहचान हुई है। कार्रवाई के दौरान डिप्टी रेंजर डीएस भाबर, वनरक्षक यशवंत गोयल, अरुण पैठारी, श्यामसुंदर राजपूत, अमर सिंह, राहुल परमार की भूमिका सराहानीय रही।

टवेरा से भी अवैध परिवहन की जा रही लकड़ी जब्त

वहीं रविवार को भी परिक्षेत्र अधिकारी लाइकुई प्रकाशचंद्र उईके द्वारा दल का गठित दल में शामिल देवीसिंह भावर(वनपाल) परिक्षेत्र सहायक लाडक़ुई श्री शरद रंजन परिक्षेत्र सहायक नयापुरा, वन रक्षक यशवंत गोयल, अमर सिंह रावत, श्यामसुंदर राजपूत आदि द्वारा नवलगांव लाडक़ुई से गुलरपुरा मार्ग कि निगरानी के दौरान रात्रि के लगभग 1.30 बजे सूचना पर टवेरा वाहन को चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया।

वन अमले को देखते ही टवेरा (एमपी37-सी 1305) चालक वन अमले की गाड़ी को कट मार कर निकल भगा। जिसका पीछा वन अमले द्वारा लाडक़ुई से गुलरपुरा तक किया गया वन अमल से घिरता देख कर वाहन चालक गूलरपूरा हनुमान मंदिर के पीछे वाहन को छोडक़र अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। तलाशी में वाहन से सागौन चरपट 6 नग पाए गए।

टार्च की सहायता से आसपास अपराधियों की तलाश की गई कहीं भी कोई व्यक्ति नजर नहीं आए। जप्त वाहन एवं सागौन चरपट को रेंज प्रांगण लाडक़ुई लाया गया तत्पश्चात जप्त की गई वनोपज की नाप जोक उपरांत 6 नग सागौन चरपट 0.315 घन मीटर पाई गई। जिसकी कीमत 16380/- एवं फोर व्हीलर टवेरा जब्त की गई। वन विभाग द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 (1) क एवं मध्य प्रदेश वनोपज व्यापार अधिनियम 1969 की धारा 5, (1)15,16 के अंतर्गत वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर फरार अपराधियों की तलाश की जा रही है।

Next Post

दो दिन बाद खुला मौसम, सुबह की बारिश के बाद निकली धूप

Sun Sep 29 , 2024
कई क्षेत्रो में जलमग्न हुई फसलें, 22 फीट हुआ चीलर बांध का जलस्तर शाजापुर, अग्निपथ। विदाई की ओर अग्रसर मानसून ने जाते-जाते जिले को भी तरबतर कर दिया। इस बारिश से जहां शहर के मुख्य जलस्त्रोत चीलर बांध का जलस्तर बढ़ा तो कई क्षेत्रों में किसानों के लिए यह बारिश […]