दो दिन बाद खुला मौसम, सुबह की बारिश के बाद निकली धूप

कई क्षेत्रो में जलमग्न हुई फसलें, 22 फीट हुआ चीलर बांध का जलस्तर

शाजापुर, अग्निपथ। विदाई की ओर अग्रसर मानसून ने जाते-जाते जिले को भी तरबतर कर दिया। इस बारिश से जहां शहर के मुख्य जलस्त्रोत चीलर बांध का जलस्तर बढ़ा तो कई क्षेत्रों में किसानों के लिए यह बारिश आफत की बारिश बन गई। मौसम विभाग के अनुसार अब एकाध दिन ही हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद अब मौसम खुला ही रहेगा।

इसके पहले शुक्रवार के बाद शनिवार को पूरे दिन मौसम साफ था और हल्के बादल छाए हुए थे। इसके बाद शाम को एक बार फिर बादलों ने शहर में डेरा डाला जिसके कुछ देर बाद तेज बारिश शुरू हो गई जो रात करीब 11 बजे तक जारी रही।

सुबह 8 बजे बाद फिर बारिश शुरू हो गई जो दोपहर 2 बजे तक हल्की वर्षा के रूप में जारी रही। मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि 24 घंटे में करीब 2 इंच वर्षा दर्ज की गई है और अब तक 37.5 इंच वर्षा हो चुकी है। उन्होंने बताया कि शनिवार को कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद अब मोसम खुला ही रहेगा। वहीं अक्टूबर के पहले सप्ताह से मौसम में ठंडक घुलने लगेगी।

दिन में गर्मी का एहसास होगा तो रात का तापमान 20 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। जिससे सुबह और शाम को ठंडक का एहसास होगा तो दिन में गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

फसलें हुई बर्बाद, आज ज्ञापन सौंपेगा भाकिसं

दो दिनों से हो रही तेज बारिश से कई क्षेत्रों में फसलें जलमग्न हो गई। इसे लेकर भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने ग्राम सेतखेडी के किसानों के बीच जाकर निरीक्षण किया। भारतीय किसान संघ तहसील मंत्री ज्ञानसिंह गुर्जर ने बताया कि तहसील के कई गांवों मे लगातार हो रही बारिश के कारण किसानों की कटी हुई फसले जलमग्न हो गई है। तो खड़ी फसले भी अंकुरित हो चुकी है। किसान अपनी फसलों को काटकर खलिहान में ले गए।

वे फसलों की सुरक्षा करते इसके पहले ही बारिश शुरू हो गई। जिससे ऊपर से नीचे तक फसलों के ढेर भीग गए और उमस के उनमें से धुआं निकलने लगा है। जिससे फसलें खराब हो चुकी है। उन्होने बताया कि इस बारिश से किसानो को 80 प्रतिशत नुकसान होने की संभावना है। इसे लेकर सोमवार को भारतीय किसान संघ द्वारा ज्ञापन सौंपकर स्थिति से अवगत कराया जाएगा और मुआवजे की मांग की जाएगी।

Next Post

चार दिनों से हो रही भारी बारिश ने छिना किसानों के मुंह का निवाला

Sun Sep 29 , 2024
खेतों में भरा पानी, बारिश नहीं रुकी तो फसल सडऩे की आशंका नलखेड़ा, अग्निपथ। नगर व क्षेत्र में पिछले दिन से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण किसानों की खेतों में पड़ी सोयाबीन की फसल को भारी नुकसान हुआ। एक बार फिर प्रकृति की मार के आगे किसानों को […]