उज्जैन सहित कई स्टेशनों के फूड स्टॉल की चैकिंग

स्वच्छता ही सेवा : रेलवे जुटा अभियान में-हावड़ा एक्सप्रेस में खास सफाई करवाई

उज्जैन, अग्निपथ। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को उज्जैन रेलवे स्टेशन परिसर स्थित बेस किचन, रेस्टोरेंट, फुड स्टॉल एवं फुड ट्रॉलियों की साफ-सफाई की व्यवस्थाएं एकसाथ चैक की गई। इस अभियान के अंतर्गत जागरूकता और स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

स्वच्छता ही सेवा कैंपेन के अंतर्गत स्वच्छ फूड इनिशिएटिव के तहत मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर फूड स्टॉल्स, कैंटीन और ट्रेनों में पैंट्री कार आदि का निरीक्षण किया गया। जिसमें स्वास्थ्य निरीक्षकों तथा वाणिज्य निरीक्षकों द्वारा रतलाम, उज्जैन, इंदौर, नीमच, मंदसौर, फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, नागदा, चित्तौडग़ढ़, दाहोद सहित अन्य स्टेशनों पर स्थित केटरिंग स्टॉल एवं ट्रेनों में स्थित पैंट्री कार की स्वच्छता का निरीक्षण किया गया तथा यात्रियों, वेंडर्स और रेल कर्मियों को स्वच्छ फूड एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई।

सहायक स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा मंडल रेल चिकित्सालय रतलाम स्थित किचन का निरीक्षण कर स्वच्छता की जांच की गई तथा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता एवं स्वच्छता हेतु एफएसएसएआई (फुड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड ऑथोरिटी ऑफ इंडिया) द्वारा जारी निर्देशों के बारे में बताया गया। कोचिंग डिपो इंदौर में गाड़ी संख्या 22911 इंदौर हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस के प्राइमरी अनुरक्षण के दौरान पैंट्रीकार का निरीक्षण कर उसकी गहन सफाई करवाई गई।

Next Post

भाजपा नेता ने महाकाल के लड्डू बनाने की दाल चखी और फिर चक्की में डाल दी

Sun Sep 29 , 2024
कांग्रेस ने वीडियो वायरल कर प्रसाद झूठा करने का आरोप लगाया तो नेताजी बोले, ऐसा नहीं किया उज्जैन, अग्निपथ। भाजपा के जिला महामंत्री संजय अग्रवाल ने शनिवार को प्रभारी मंत्री के साथ महाकाल मंदिर के लड्डू निर्माण की यूनिट के निरीक्षण के दौरान चक्की में पिसी जा रही दाल को […]