24 घंटे में 13 मिमी बारिश, एक छोटा सिस्टम पहुंचा छत्तीसगढ़

मौसम विभाग के अनुसार 30 सितम्बर मानसून की रवानगी मानी जाती है

उज्जैन, अग्निपथ। मौसम विभाग के अनुसार 30 सितम्बर को मानसून की रवानगी मानी जाती है। लेकिन फिलहाल एक और छोटा सिस्टम छत्तीसगढ़ पहुंचा गया है। यदि आगे बढ़ता है तो फिर से बारिश की संभावना हो सकती है। हालांकि शहर में लगातार वर्षा का दौर रहा। रविवार सुबह हुई तेज बारिश के कारण शिप्रा नदी का जल स्तर बढ़ गया। पिछले 24 घंटे में आधा इंच बारिश रिकार्ड की गई।

दो दिन से आसमान में बादलों का डेरा होने के कारण रूक-रूक कर बारिश हो रही है। शनिवार को रात में हल्की बारिश के बाद रविवार को सुबह तेज बारिश का दौर शुरू हुआ जो आधा घंटे तक जारी रहा। इधर इंदौर में भी बारिश होने के बाद शिप्रा नदी भी उफान पर है। रविवार को सुबह घाट के ऊपर प्लेटफार्म पर करीब आधा फिट पानी था। हालांकि सबह 9 बजे बाद आसमान में मौसम साफ होकर धूप निकलने लगी थी।

वेधशाला में दर्ज वर्षा रिकार्ड के अनुसार शनिवार शाम 6 बजे से रविवार को शाम 6 बजे तक 13.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है। अब तक कुल 992.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। वेधशाला अधीक्षक डॉ. आरपी गुप्त ने बताया कि अब बारिश का सिस्टम कमजोर हो चुका है। सिस्टम आगे बढ़ गया है, जो कुछ बादल है वे बरस रहे हंै। एक छोटा सिस्टम सक्रिय होकर छत्तीसगढ़ पहुंच गया है।

शिप्रा नदी का जल स्तर बढ़ा

इंदौर और देवास में बारिश होने के कारण शिप्रा नदी का जल स्तर शनिवार शाम से बढऩे लगा। रविवार को सुबह रामघाट सहित अन्य घाट पर स्थित कई छोटे मंदिर डूब गए तो वहीं घाट के प्लेटफार्म पर करीब आधा फीट पानी पहुंच गया था। शिप्रा के रामघाट पर होमगार्ड चौकी प्रभारी ईश्वरलाल चौधरी ने बताया कि शिप्रा के जल स्तर बढने के बाद होमगार्ड व एसडीआरएफ के जवानों ने मोर्चा संभालते हुए नदी पर चौकसी बढ़ा दी है। श्राद्ध के कारण बड़ी संख्या में लोग तर्पण, पिंडदान के लिए आ रहे हैं, उन्हे घाट की ओर जाने नहीं दिया जा रहा है। घाट के पुरोहितों द्वारा घाट के ऊपर बने प्लेटफार्म व अन्य जगह पर पूजन कार्य करवाया जा रहा है।

Next Post

उज्जैन सहित कई स्टेशनों के फूड स्टॉल की चैकिंग

Sun Sep 29 , 2024
स्वच्छता ही सेवा : रेलवे जुटा अभियान में-हावड़ा एक्सप्रेस में खास सफाई करवाई उज्जैन, अग्निपथ। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को उज्जैन रेलवे स्टेशन परिसर स्थित बेस किचन, रेस्टोरेंट, फुड स्टॉल एवं […]