चलते कंटेनर से उड़ा लिए 19 लाख के मोबाइल फोन

शाजापुर, अग्निपथ। पुलिस के लिए बदमाश आए दिन नई चुनौतियां खड़ी कर रहे हैं। बदमाशों ने इन दिनों हाईवे को अपना अड्डा बना रखा है जो यहां से गुजरने वाले वाहनों से सामान चुरा रहे हैं। बीते दिनों भी इंदौर से ग्वालियर जा रहे एक चलते कंटेनर से बदमाशों ने 19 लाख रू. कीमत के मोबाइल फोन चुरा लिए हैं। जिसकी शिकायत लालघाटी पुलिस को की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके लिए साइबर सेल की भी सहायता ली जा रही है।

लसुल्डिया मोरी इंदौर निवासी जीवन पिता नंदकिशोर सोलंकी ने बताया कि 10 सितंबर को वह इंदौर से ग्वालियर विवो कंपनी के मोबाइल लेकर जा रहा था। उसे शंका हुई कि उसके कंटेनर पर कोई चढ़ा हुआ है। उसने अपना वाहन हाईवे पर ग्राम पतोली के पास रोका और उतरकर देखा तब तक बदमाश वहां से गायब हो चुके थे। जब उसने देखा तो कंटेनर का ताला टूटा हुआ था।

इसके बाद उसने अंदर जांच की तो पता चला कि दो बोरी गायब है, जिसमें विवो कंपनी के 160 मोबाइल गायब हैं। कंटेनर चालक के अनुसार चोरी गए मोबाइलों की कीमत करीब 19 लाख 36 हजार 993 रू. है। इसकी शिकायत उसने लालघाटी पुलिस को आवेदन सौंंपकर की है। पुलिस ने मामले की जांच की और शनिवार को अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

लालघाटी थाने पर पदस्थ एसआई हेमंत पटेल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जिसके लिए साइबर सेल को भी पत्र लिखा गया है। जैसे ही मोबाइल चालू होगा हमें लोकेशन मिल जाएगी और बदमाशों को पकडऩे में मदद मिलेगी। वाहन चालक ने लालघाटी पुलिस को 10 सितंबर को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद शनिवार 28 सितंबर को पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मामले को लेकर लालघाटी थाना प्रभारी अर्जुनसिंह मुजाल्दे ने बताया कि कई बार ट्रक चालक कहानियां बनाकर झूठी शिकायत दर्ज करवा देते हैं ताकि वे बीमा की राशि ले सकें। जिसके चलते हमारे द्वारा मामले की जांच की जा रही थी। जांच में पता चला कि वाकई में वारदात हुई है। जिसके बाद कायमी की है। साइबर सेल को भी पत्र लिखकर मामले की जानकारी दी गई है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Next Post

दोपहर में महाकाल टीआई-एसआई और मंदिर सुरक्षा अधिकारी निलंबित, शाम को निगम गैंग के उपयंत्री-प्रभारी पर गाज

Sun Sep 29 , 2024
महाकाल मंदिर के सामने दीवार गिरने का मामला : अब कार्रवाई का सिलसिला शुरू उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकाल मंदिर के सामने की दीवार गिरने के मामले में प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल के निर्देश के बाद अब अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई होना शुरू हो गई है। पहले महाकाल थाने के टीआई […]
निलंबित, suspend, निलंबन