एमआईसी की बैठक में निगम आयुक्त ने बहस के दौरान दिये निर्देश
उज्जैन, अग्निपथ। नगरनिगम परिषद हॉल में हाल ही में एमआईसी की बैठक आयोजित हुई थी। इसमें एमआईसी सदस्यों ने अभी तक बजट पुस्तिका नहीं बनाने को लेकर निगम आयुक्त को कटघरे में खड़ा किया था। जिस पर उन्होंने अपर आयुक्त वित्त अन्य कर विभाग सहित चार कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये थे।
25 जुलाई को एमआईसी सदस्य प्रकाश शर्मा, सत्यनारायण चौहान, शिवेंद्र तिवारी, रजत मेहता, जितेंद्र कुवाल, कैलाश प्रजापत, योगेश्वरी राठौर और लीला वर्मा अपर आयुक्त वित्त दिनेश चौरसिया से मिले थे। सदस्यों का कहना था कि निगम का बजट 6 मार्च 2024 को पास हुआ था। इसको पास हुए लगभग 6 माह होने आए हैं, लेकिन अभी तक बजट तैयार नहीं हुआ है जोकि वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है।
निगम ने अभी तक बजट बुक तैयार कर वितरित नहीं की है, जिसके चलते उनको पता नहीं चल पा रहा है कि नगरनिगम क्या काम करवा रहा है। साथ ही प्रकाश, पेयजल, सीवरेज के लिये फंड जारी नहीं करने का भी मुद्दा उठाया। सदस्यों का कहना था कि उनको जनता को जवाब देना पड़ता है, लेकिन निगम के अधिकारी अपनी मनमर्जी के अनुसार कार्य कर रहे हैं।
करीब डेढ़ घंटे तक अपर आयुक्त का सदस्यों द्वारा घेराव किया गया। इस दौरान सदस्यों ने अपर आयुक्त को फूल देकर उनसे बजट बुक शीघ्र तैयार करने को भी कहा था। दो माह बीतने के बाद भी अपर आयुक्त वित्त बजट पुस्तिक तैयार नहीं करवा सके।
इसको लेकर एमआईसी सदस्यों ने हाल ही में सितम्बर माह में आहूत बैठक में निगम आयुक्त को इस मामले से अवगत करवाया था, जिस पर उन्होंने अपर आयुक्त वित्त सहित विभाग के तीन अन्य कर्मचारियों को नोटिस जारी करने को कहा था।