कांग्रेस की मांग : महाकाल मंदिर क्षेत्र में दीवार गिरने से संबंधित अधिकारियों पर हो कार्रवाई

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल मंदिर क्षेत्र में दीवार गिरने और उसके नीचे दबने से हुई मौतों के मामले में अपनी नाकामी छुपाने के लिए शासन प्रशासन गरीबों पर कार्रवाई कर रहा है। महाकाल थाना प्रभारी, सब इंस्पेक्टर का दीवार गिरने और बनाने में क्या रोल था। जिनका इस दीवार गिरने से सीधा संबंध, ऐसे डिपार्टमेंट स्मार्ट सिटी, विकास प्राधिकरण और पर्यटन विभाग के किसी अधिकारी पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई।

यह सवाल कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने उठाते हुए कहा कि जिस प्रकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए पुलिस प्रशासन ने टीआई, सब इंस्पेक्टर को हटाया, उसकी हम कड़ी निंदा करते हैं। वहीं संपूर्ण क्षेत्र में व्यापार व्यवसाय कर अपने पेट का पालन करने वाले गरीब दुकानदारों को भी प्रशासन ने अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए हटा दिया। फूल पत्ती बेचने वालों की दीवार बनाने, गिराने में क्या भूमिका थी। जो लोग इन कामों में जुड़े हुए हैं, आर्किटैक्ट, स्ट्रक्चर डिजाइनर जिन्होंने पानी रोका, दीवार बनाई, उन पर कार्रवाई क्यों नहीं की।

नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने कहा कि निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों, टीआई, सब इंस्पेक्टर पर कार्रवाई कर दी गई, जिनका इनसे कोई लेनदेन नहीं है। पर्यटन विभाग, विकास प्राधिकरण, स्मार्ट सिटी के अधिकारी निर्माण कार्यों से संबंध रखने वाले जिन्होंने दीवार पूर्व में बनाई, जिन्होंने प्लान स्वीकृत किया उन पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई। फूल पत्ती वालों को अतिक्रमण बताकर प्रशासन ने हटा दिया। छोटे बाजार मंदिरों के आसपास पूरे देश में लगते हैं। रवि राय ने कहा कि शासन प्रशासन अपनी नाकामी छुपाने के लिए गरीबों और छोटे अधिकारियों, कर्मचारियों को हटाना बंद कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई करे।

Next Post

उज्जैन शहर में कल से प्रतिदिन जलप्रदाय

Mon Sep 30 , 2024
दक्षिण में सुबह 5.30 तो उत्तर में  7.30 बजे से उज्जैन, अग्निपथ। शहर में 1 अक्टूबर से प्रतिदिन जलप्रदाय की शुरुआत हो जायेगी। काफी दिनों से प्रतिदिन जलप्रदाय को लेकर सत्ता पक्ष के लोगों पर दबाव आ रहा था। इस मामले में कांग्रेस भी मुखर बनी हुई थी। आखिरकार 24 […]