उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन जनपद पंचायत के सीईओ संदीप यादव के दमदमा स्थित बंगले पर चोरी की वारदात हो गई। वे दो दिन पहले अपने परिवार सहित राजस्थान गए थे इस दौरान बंगले पर कोई नहीं था। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात अज्ञात बदमाश ताला तोडकऱ घर में घुसे और वहां से सोने के जेवर सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। सोमवार सुबह जब वे परिवार सहित घर वापस लौटे तो घटना का पता चला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस ने बताया उज्जैन जनपद पंचायत के सीईओ संदीप यादव दमदमा स्थित सरकारी आवास में रहते हैं।श्राद्ध पक्ष के चलते वे अपने पुश्तैनी घर राजस्थान गए थे। सोमवार सुबह वे वापस लौटे तो देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था। बदमाशों ने ताला तोडकऱ घर में प्रवेश किया था।
घर के अंदर देखा तो अलमारी खुली हुई थी इसमें रखे सोने की तीन अंगूठी, एक सोने की चेन, बच्चे के कान की बाली औश्र अन्य सामान बदमाश चुराकर ले गए। बदमाशों ने पूरे घर में रखा सामान में कीमती सामान ढूंढने की कोशिश की।
घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था। घटना की सूचना यादव ने सुबह पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस जांच के दौरान पाया गया कि चोरी करने वाले आरोपी मुख्य गेट का ताला तोडकऱ अंदर घुसे और वारदात करने के बाद पीछे वाले रास्ते से फरार हुए।
घर का पिछला दरवाजा भी खुला हुआ था। यादव ने घर में नगदी नहीं छोड़ी थी इसलिए बदमाशों को नगदी कुछ नहीं मिला। जिस घर में चोरी हुई वहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज देख रही है। घटना स्थल पर एफएसएल टीम भी पहुंची और जांच शुरू की गई।