70 प्लस बुजुर्गों का आयुष्मान के लिये पंजीयन 2 अक्टूबर से

सिहंस्थ 2028 के स्वीकृत कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण किए जाएं, कलेक्टर ने समयसीमा की बैठक में दिए निर्देश

उज्जैन, अग्निपथ। 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान योजना में शामिल करने के निर्देश सरकार ने दिये हैं। इसी के तहत 2 अक्टूबर से अभियान चलाकर बुजुर्गों का पंजीयन करने के निर्देश कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने जारी किये हैं।

कलेक्टर ने सोमवार को प्रशासनिक संकुल भवन में आयोजित समयसीमा की बैठक में निर्देश दिये कि 2 अक्टूबर से ही 70 वर्ष के पात्र बुजुर्गो का आयुष्मान योजना के तहत रजिस्ट्रेशन प्रारंभ किया जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि नगरनिगम और स्वास्थ्य विभाग आपसी समन्वय से वार्डो में पंजीयन कैंप आयोजित कराएं। कैंप की तिथियों का व्यापक प्रचार प्रसार भी करें। ताकि कोई पात्र आयुष्मान रजिस्ट्रेशन से वंचित न हो।

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत 2 अक्टूबर को उज्जैन नगर में साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में संजीवनी क्लीनिक्स का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही पूर्ण हुई क्लीनिक्स को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश सीएमएचओ को दिए। उन्होंने जिले के सभी सीएम राइस स्कूल निर्माण कार्य की प्रगति की भी समीक्षा कर निर्धारित समय पर गुणवत्तापूर्ण रूप से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

खाद के वितरण की बेहतर व्यवस्था हो

बैठक में निर्देश दिए कि जिले में डबल लॉक, सहकारी समितियों और निजी दुकानों में उपलब्ध खाद का सुचारू वितरण किया जाएं। किसानों को कांप्लेक्स खाद के उपयोग के लिए प्रेरित किया जाएं। जिले में खाद की कालाबाजारी न हो। एसडीएम खाद की दुकानों का निरीक्षण करें। खाद की उपलब्धता की जानकारी का सोशल मीडिया सहित अन्य प्लेटफार्म पर प्रचार प्रसार कराएं। सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में किसान संगठनों की बैठक में किसानों को खाद की उपलब्धता के साथ सोयाबीन उपार्जन और सोयाबीन पंजीयन केंद्रों के बारे में जानकारी दें। सभी एसडीएम उपखंड स्तरीय उपार्जन समिति की बैठक आहूत कर उपार्जन केन्द्रों का निर्धारण कर प्रस्ताव जिला उपार्जन समिति को भेजें।

क्षतिग्रस्त सडक़ों की मरम्मत शुरू करें

क्षतिग्रस्त हुई सडक़ों का शीघ्र मरम्मत किए जाने के निर्देश सभी सडक़ निर्माण संबंधी विभागों को दिए । उन्होंने एनएच के पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि नेशनल हाईवे के निर्माण के चलते क्षतिग्रस्त हुई ग्रामीण सडक़ो को यथा शीघ्र मरम्मत करवाएं।

कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना समय पर पूरी करें

कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना की समीक्षा कर कलेक्टर श्री सिंह ने ई जल संसाधन विभाग को निर्धारित टाइमलाइन अनुसार कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सिंहस्थ के दृष्टिगत यह परियोजना बहुत महत्वपूर्ण हैं। परियोजना में अनावश्यक देरी न हो। आवश्यक अनुमतियां, भू अर्जन, अवार्ड आदि समय पर किए जाएं। सेवरखेडी परियोजना के संबंध में बताया गया कि परियोजना की प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई हैं। टेंडर आमंत्रित कर लिया गया है, अगले महीने एजेंसी निर्धारित हो जाएगी।

सडक़ निर्माण कार्यों में तेजी के निर्देश

कलेक्टर श्री सिंह ने एमपीआरडीसी अन्तर्गत स्वीकृत उज्जैन जावरा फोरलेन, उज्जैन मक्सी आदि मार्गों की प्रगति की भी समीक्षा की। सदावल हेलीपेड की प्रगति समीक्षा कर लैंड एलॉटमेंट की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश ई पीडब्ल्यूडी को दिए। उन्होंने जीवनखेड़ी प्रोजेक्ट को सिंहस्थ मद में लेकर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

5 हजार से अधिक जनसंख्या वाले गांव बनेंगे सोलर विलेज

जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयति सिंह ने बैठक में कहा कि 2 अक्टूबर को पीएम जनजातीय उन्नति ग्राम योजना का शुभारम्भ किया जाएगा। इसके लिए संबंधित 13 विभागों के माध्यम से सर्वे कार्य प्रारंभ होगा। उन्होंने सभी निकायों को संबल में प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 5000 हजार से अधिक संख्या वाले ग्रामों को सोलर विलेज बनाए जाने के लिए 2 अक्टूबर को आयोजित ग्राम सभाओं में वाचन किया जाएगा। 2 अक्टूबर से ही मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन भी किया जाएगा।

सर्व पितृमोक्ष अमावस्या 2 को, घाट पर रहेगी खास व्यवस्था

सर्व पितृमोक्ष अमावस्या 2 अक्टूबर को है। होमगार्ड एवं एसडीआरएफ के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट संतोष कुमार जाट ने बताया कि रामघाट पर स्नान के जोखिम को कम करने की आवश्यकता है। इस हेतु घाट पर दोनों और पानी के अंदर रस्सी की बेरीकेटिंग करना आवश्यक है, साथ ही लाउडस्पीकर को रामघाट में सभी प्रमुख स्थानों पर लगाने हेतु कहा गया। इस संबंध में कलेक्टर श्री सिंह ने नगर निगम को आज शाम तक यह दोनों कार्य करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने निर्देश दिए कि पितृ मोक्ष अमावस्या के लिए स्नान घाटों पर समुचित व्यवस्थाएं की जाएं।

Next Post

महाकाल रोपवे प्रोजेक्ट : गणेश कॉलोनी से शुरू होगा काम

Mon Sep 30 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल रोपवे प्रोजेक्ट का काम निर्माण एजेंसी को तय समयानुसार अक्टूबर माह में मौके पर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए। बताया गया कि गणेश कॉलोनी के पास से रोपवे निर्माण प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महाकाल लोक के फेज 1 के प्रोजेक्ट स्मार्ट […]
rope way