बालिका की मां ने तीन बत्ती चौराहे पर युवक को पीटा

इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी पकड़ाया

उज्जैन, अग्निपथ। इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी के खिलाफ माधव नगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बालिका की शिकायत पर उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

टीआई राकेश भारती ने बताया पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन बत्ती चौराहे पर युवक ने बालिका से छेड़छाड़ की इसी बात को लेकर विवाद हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में लिया। इसके बाद बालिका ने अपनी मां और परिवार के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया आरोपी आशीष ने बालिका से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और उससे छेड़छाड़ कर रहा था।

कोठी रोड पर कार ने सांड को टक्कर मारी और पेड़ में जा घुसी

उज्जैन, अग्निपथ। कोठी रोड पर सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए आने वाले लोगों में उस वक्त दहशत मच गई जब तेज रफ्तार में दौड़ती कार ने सडक़ पर खड़े सांड को जोरदार टक्कर मार दी जिससे सांड उछलकर गिरा और उसकी मौत हो गई। इसके बाद कार बिजली के खंभे में जा घुसी जिससे उसका अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया और पोल भी टेढ़ा हो गया।

घटना सुबह 5 बजे अटल अनुभूति उद्यान के समीप हुई । यहां लोग मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। इसी बीच नीले रंग की बलेनो क्रमांक एमपी 13 सी ई 9777 को दो लोग दौड़ाते हुए अटल अनुभूति उद्यान के नजदीक पहुंचे। उन्होंने सडक़ पर खड़े सांड को जोरदार टक्कर मारी जिससे सांड उछलकर गिरा और वहीं उसकी मौत हो गई। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे लगे बिजली के पोल में जा घुसी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गई और पोल भी झुक गया। कार सवार दो लोगों को एयरबैग खुलने से मामूली चोट आई है।

Next Post

70 प्लस बुजुर्गों का आयुष्मान के लिये पंजीयन 2 अक्टूबर से

Mon Sep 30 , 2024
सिहंस्थ 2028 के स्वीकृत कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण किए जाएं, कलेक्टर ने समयसीमा की बैठक में दिए निर्देश उज्जैन, अग्निपथ। 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान योजना में शामिल करने के निर्देश सरकार ने दिये हैं। इसी के तहत 2 अक्टूबर से अभियान चलाकर बुजुर्गों का […]

Breaking News