उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र स्थित महाकाल लोक की पार्किंग में सोमवार रात तीन युवकों ने दर्शन के लिए इंदौर से आए मां-बेटे से मारपीट कर दी। पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया इंदौर के वृंदावन कॉलोनी निवासी सुनीता पति संतोष जैन सोमवार शाम महाकाल दर्शन के लिए अपने पुत्र यश के साथ आईं थी। उन्होंने अपनी कार महाकाल लोक की पार्किंग में पार्क की और दर्शन के लिए चले गए। जब वे वापस आए तो कार लेकर रवाना हो रहे थे इसी दौरान तीन युवकों ने पर्ची की बात को लेकर विवाद शुरू कर दिया।
यश ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने और गाली-गलोज करने लगे। गाली का विरोध करने पर युवकों ने यश से मारपीट शुरू कर दी। बीच बचाव के लिए उसकी मां आई तो युवकों ने उन्हें भी पीटा और धक्का देकर गिरा दिया। इस दौरान काफी देर तक पार्किंग में हंगामा चलता रहा। वारदात के बाद तीनों आरोपी वहां से भाग गए। मां-बेटे शिकायत करने के लिए महाकाल थाने पहुंचे।
पुलिस ने तीन अज्ञात युवकों के खिलाफॅ प्रकरण दर्ज कर लिया। दूसरे दिन शाम 8 बजे तक पुलिस उन आरोपियों का पता नहीं लगा पाई जिन्होंने महाकाल पार्किंग में मां-बेटों से मारपीट की। पुलिस जांच कर रही है।
गरबे में आपत्तिजनक-भडक़ाऊ गाना बजाने पर होगी कार्रवाई
उज्जैन, अग्निपथ। गरबे में यदि आपत्तिजनक या भडक़ाऊ गाना बजाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी। शांति समिति की बैठक में पुलिस ने यह भी कहा है कि निर्धारित डेसिबल पर ही साउंड सिस्टम बजाएं।
नवरात्रि, दशहरा, गरबा महोत्सव को देखते हुए पुलिस ने शांति समिति की बैठक की। उज्जैन पुलिस ने आयोजकों से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरें प्रसारित होने पर शीघ्र पुलिस (संबंधित थाने, डायल 100 या पुलिस कंट्रोल रूम) को सूचित करें, खुद कोई फैसला न लें। डीजे संचालक को शासन द्वारा निर्धारित समय एवं निर्धारित डेसिबल में ही साउंड सिस्टम बजाने के लिए कहा गया।
सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से कार्यक्रम स्थल, प्रतिमाओं के संबंध में जानकारी एकत्रित की जा रही है। समिति द्वारा आयोजक एवं सदस्यों से पर्व शांतिपूर्वक मनाने हेतु कहा जा रहा है। समिति सदस्यों के आवश्यक सुझाव को सुनकर उन पर अमल करने का आश्वासन दिया गया।