लुटेरी गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार

रापी गाढक़र हाईवे पर करते थे लुट की वारदात, आरोपी पर था 30 हजार का इनाम

धार, अग्निपथ। इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर लूट व चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। बदमाश रापी लगाकर वाहनों के पहिये पंचर कर घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने 30 हजार रुपए के इनामी बदमाश टांडा निवासी मोहब्बत पिता नाहरसिंह भूरिया सहित कुल चार अपराधियों को पकड़ा है। बदमाश मोहब्बत पर पांच मामलों में फरार स्थाई वारंट भी जारी हो चुके थे। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक लाख 38 हजार रुपए नगद सहित घटनाओं में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त किया है।

दरअसल गत दिनों मासिक समीक्षा बैठक में एसपी मनोज कुमार सिंह ने संपत्ति संबंधित अपराधों में आरोपियों की धरपकड़ को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए थे। इसी कड़ी में लगातार अनुभाग सरदारपुर के थाना क्षेत्रों में फरार ईनामी अपराधियों एवं शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा हैं। इसी क्रम में पिछले कुछ समय से अनुभाग सरदारपुर में रापी लगाकर घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकडऩे में सफलता प्राप्त हुई है। आरोपी से लूट व चोरी की दो-दो घटना सहित कुल 5 वारदातों का खुलासा हुआ हैं।

एसडीओपी आशुतोष पटेल ने बताया कि बदमाश सुनसान अंधेरे स्थानों एवं हाईवे पर ब्रीज व अंधेरी जगहों पर रोड पर लोहे की राड एवं पत्थर की बड़ी गिट्टी को घिसकर नुकीली करके उसके नीचे मिट्टी का आधार बनाकर रोड के अंधेरे स्थानों पर बिछा देते जिससे दो पहिया एवं चार पहिया वाहन पंचर हो जाते हैं। जिससे कारण गाडिय़ां रूकने पर अचानक हमला कर आरोपियों द्वारा लूटपाट की जाती हैं।

थाना प्रभारी संजय रावत के अनुसार सभी घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए थाना सरदारपुर एवं राजगढ़ पुलिस द्वारा समन्वय बनाकर विवेचना कर बदमाश मोहब्बत पिता नाहरसिंह भूरिया, रेमला पिता गुमान भुरिया, कमालिया पिता अन्नु भूरिया व अमरु पिता जीविया भुरिया को गिरफ्तार किया गया। बदमाशों को अपराधों में अलग-अलग कार्रवाई करते हुए नकदी एक लाख 38 हजार रुपए व 4 मोबाईल, 1 मोटर सायकल जब्त किए गए। बदमाश मोहब्बनत पर सात अपराध, रेमला पर सात अपराध, कमलिया पर पांच व अमरु पर दो प्रकरण दर्ज है।

Next Post

एमआर-5 रोड पर तीन स्कूल, क्रॉसिंग पर बच्चों की जान को खतरा

Fri Oct 4 , 2024
न तो यातायात जवान रहता तैनात और ना ही संकेतक लगे उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज मंडी से एमआर-5 रोड पर जाते हुए तीन स्कूल पड़ते हैं। इन स्कूलों के बच्चों की जान को हर समय खतरा बना रहता है। सबसे ज्यादा खतरा तो सांदीपनि नगर में इस रोड पर स्थित स्कूलों […]
एमआर-5 रोड