उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम ने शनिवार को भी जर्जर भवनों को तोड़े जाने को कार्यवाही की गई। नगर निगम के झोन 4 व 6 में कार्यवाही करते हुए वार्ड 38 फ्रीगंज अमर सिंह मार्ग सब्जी मंडी पर स्थित शांति बाई पति लक्ष्मी नारायण शर्मा के जर्जर गिराऊ भवन को तोड़ा गया। इसी प्रकार पुलिस लाइन के अंदर स्थित जर्जर मकान को नगर निगम द्वारा हटाने की कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में 1956 की धारा 310 के तहत नोटिस जारी किया गया था जिसके नोटिस के क्रम में पुलिस विभाग की सहमति पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान भवन अधिकारी जगदीश मालवीय, भवन निरीक्षक ज्योत्सना उबनारे, पुलिस लाइन स्थित भवन निरीक्षक गायत्री प्रसाद डेहरिया की उपस्थिति में कार्यवाही की गई।
कुत्तों के लिए घर-होटलों से बचा भोजन एकत्रित करें
उज्जैन, अग्निपथ। नगर में कुत्तों से निजात पाने हेतु, पहले उज्जैन नगर के सभी कुत्तों को पकड़ कर कुत्ता बावड़ी में छोड़ दिया जाए, उसके बाद उज्जैन में कचरा गाड़ी में कुत्तों के लिए रोटी डाले, उज्जैन नगर से सभी घरो से रोटी मिलेगी और इस प्रकार सभी होटलों से बचा खाना भी इक_ा कर वहां भेजा दिया जावे। जिससे उज्जैन में कुत्तों की समस्या का हल हो सके।
यह सुझाव सेवानिवृत्त शिक्षक और मंछामन गणेश नगर विकास समिति के अध्यक्ष बी एल नामदेव ने दिया हैं। उन्होंने कहा कि बच्ची की मौत से उनका दिल दहल गया है। पहले भी मौतें हो चुकी हैं। मंछामन में भी कुत्तों का आतंक है। उज्जैन नगर की जनता भी परेशान हैं। इस कार्य में सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा सकता है।