दिशा की बैठक में सांसद ने कहा-सिहंस्थ के लिए स्वीकृत प्रोजेक्ट्स के कार्य शीघ्र प्रारंभ किए जाएं
उज्जैन, अग्निपथ। सभी विभागीय अधिकारी सिहंस्थ 2028 के कार्यों में पूरी गंभीरता से जुटे। सिंगल विंडो व्यवस्था के तहत समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जाए। स्वीकृत निर्माण प्रोजेक्ट्स निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण किए जाएं। कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे इसका विशेष ध्यान रखें। जनप्रतिनिधियों से प्राप्त मुद्दों का प्राथमिकता से निराकरण किया जाए।
यह बात शनिवार को सांसद उज्जैन संसदीय क्षेत्र अनिल फिरोजिया ने प्रशासनिक संकुल भवन में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ( दिशा) की बैठक में कहीं। सांसद की अध्यक्षता में दिशा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सांसद ने पिछली बैठक के पालन प्रतिवेदन और वर्तमान एजेंडे पर विभागवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में विधायक अनिल जैन कालूहेडा, विधायक तेजबहादुर चौहान, विधायक दिनेश जैन बोस, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति कलावती यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष कमला कुंवर, कलेक्टर नीरजकुमार सिंह, वन मंडल अधिकारी उज्जैन, डीआरएम रतलाम, जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह सहित सभी विभागों के संभागीय एवं जिलाधिकारी उपस्थित रहें।
उन्होंने परिवहन विभाग को जिले में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए एक्सपर्ट्स के साथ बैठक कर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। कहा कि यातायात के साथ पार्किंग व्यवस्था को भी मजबूत बनाएं। ई रिक्शा वाहनों की कार्यशाला आयोजित कर उन्हें वाहनों के संचालन, व्यवहारिक कौशल आदि बिंदुओं पर जानकारी दी जाएं। ई रिक्शा वाहन निर्धारित किराए से अधिक वसूल न करें, इसकी सतत मॉनिटरिंग की जाएं। उन्होंने नर्मदा विकास प्राधिकरण को नर्मदा – क्षिप्रा बहुउद्देशीय परियोजना में शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
नगरीय प्रशासन विभाग की समीक्षा कर सांसद श्री फिरोजिया ने सिटी बसों के संचालन के संबंध में जानकारी ली , जिसमें निगम आयुक्त द्वारा बताया गया कि उज्जैन नगर को 100 बसें प्राप्त होगी जिसे उज्जैन से ओंकारेश्वर, नलखेड़ा आदि स्थानों के साथ अंतरजिला संचालन किया जाएगा। बैठक में एमआर 5 ट्रेंचिंग ग्राउंड से लेगेसी वेस्ट को हटाने के निर्देश दिए गए।
सांसद ने देवास गेट बस टर्मिनल के निर्माण की प्रगति की भी जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने एमआर 5 आगररोड रतन एवेन्यू कॉलोनी के सामने नाला निर्माण की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश नगर निगम को दिए। उन्होंने कहा की पात्र गरीब व्यक्ति आवास से वंचित न हो। अवैध कॉलोनियों के कॉलोनाइजर्स पर सख्त कार्रवाई की जाएं।
उन्होंने कहा की उज्जैन नगर अंतर्गत फ्रीगंज, सिटी, गोपाल मंदिर, दोल्लतगंज आदि स्थानों पर शौचालयों की व्यवस्था की जाए। नगर निगम को इंदौर रोड पर बनी कॉलोनियों में जल निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने टीएनसीपी विभाग को शहर के विकास को देखते हुए एफएआर बढ़ाने पर कार्य करने के निर्देश दिए।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और जल निगम अंतर्गत नल जल योजनाओं के कार्यों की समीक्षा कर सांसद श्री फिरोजिया ने निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हैं । योजना में स्वीकृत नल योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण रूप से समय पर पूर्ण कराएं। नल जल योजनाओं के कारण क्षतिग्रस्त हुई सडक़ो को निर्धारित समयसीमा में मरम्मत कराएं। रेस्टोरेशन न करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएं। पूर्ण हुई नल जल योजनाओं की जांच उपरांत ही हैंडओवर किया जाए।
उन्होंने जल संसाधन विभाग अंतर्गत प्रगतिरत कान्ह डायवर्सन क्लोज डक्ट परियोजना, सीवरखेड़ी सिलारखेड़ी परियोजना सहित जिले की अन्य सिंचाई परियोजना की प्रगति के विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने स्वीकृत सिंचाई परियोजनाओं के कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। सिहंस्थ के दृष्टिगत लोक निर्माण विभाग अंतर्गत प्रस्तावित सडक़ मार्गों की सांसद श्री फिरोजिया द्वारा विस्तार से समीक्षा की गई। उन्होंने अंगारेश्वर मार्ग में शोल्डर निर्माण और शेष कार्य को शीघ्र पूर्ण किए जाने के के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वीकृत कार्यों में शीघ्र निविदा आमंत्रित कर कार्य प्रारंभ किए जाएं।
सांसद फिरोजिया ने मध्यप्रदेश सडक़ विकास निगम अंतर्गत उज्जैन मक्सी मार्ग, उज्जैन इंदौर 6 लेन मार्ग, उज्जैन जावरा फोरलेन और इंदौर उज्जैन वैकल्पिक मार्ग की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि उन्हेल इंगोरिया होते हुए गोविंदपुर मार्ग को फोरलेन बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजें। सिंहस्थ के दृष्टिगत हेवी ट्रैफिक प्रबंधन में यह मार्ग बहुत उपयोगी साबित होगा। उन्होंने सेतु विकास निगम को भी हरिफाटक ब्रिज सहित अन्य सेतु विकास कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए।
ऊर्जा विकास निगम को सोलर प्लांट स्थापित करने के लिए कुसुम योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि ग्रामीण सोलर प्लांट हेतु महत्वपूर्ण इस योजना से लाभान्वित हो सके। सांसद फिरोजिया द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों की समीक्षा कर वंचित पात्र हितग्राहियों को आवास योजना से लाभान्वित करने के प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सांसद निधि विधायक निधि के कार्यों का थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन किया जाए। ताकि गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्यों का लाभ जनसामान्य को मिल सके।
मत्स्य विभाग की समीक्षा कर सांसद ने उज्जैन नगर अंतर्गत निर्मित फिश मार्केट का शीघ्र आवंटन किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मत्स्य विभाग द्वारा मछली तालाबों का व्यवस्थित संचालन सुनिश्चित कराएं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को मेडिसिटी के प्रोजेक्ट में डोरमेट्री भी इंक्लूड किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएसआर फंड के तहत प्राप्त एंबुलेंस वाहन एवं अन्य मशीनों का व्यवस्थित रखरखाव और संचालन किया जाए। ऑक्सीजन प्लांट्स का भी संबंधित एजेंसी से संपर्क कर उसका आवश्यक मेंटेनेंस कराएं।
सांसद ने एमपीईबी को जिले में स्वीकृत ट्रांसफार्मर और स्थापित स्थल आदि जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ भी साझा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों से प्राप्त शिकायतों का गंभीरता से निराकरण किया जाए। लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करें। बिलवसूली के संबंध में प्राप्त शिकायतों की जांच की जाए और आवश्यक कार्रवाई कराएं।