कॉमनवेल्थ पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए रवाना
उज्जैन, अग्निपथ। अंतर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग फेडरेशन के तत्वावधान में कॉमनवेल्थ पावरलिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा कॉमनवेल्थ इक्विप्ड व क्लासिक सब जूनियर, जूनियर पावरलिफ्टिंग और इक्विप्ड व क्लासिक बेंच प्रेस का आयोजन साउथ अफ्रीका के सन सिटी शहर में आयोजित किया जा रहा है।
मध्य प्रदेश पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी कमल नंदवाना, अरुण शर्मा, शिव प्रसाद कुरे द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया कि पूरे भारतवर्ष से 62 सदस्यों का दल पावरलिफ्टिंग इंडिया के सचिव, अर्जुन अवार्डी पी. जे जोसेफ के नेतृत्व में रवाना हुआ।
चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश के 6 खिलाडिय़ों का चयन हुआ जिनमे पवन प्रजापति (मुरैना), भावना शर्मा (शिवपुरी), वांशिका पाटीदार (धार), प्रांजल राठौर (जबलपुर), यशवर्धन सिंह (जबलपुर), शशांक जोशी (जबलपुर) आदि अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर साउथ अफ्रीका में भारत के लिए पदक लेकर आएंगे।
विशाल कांटा दंगल कुश्ती प्रतियोगिता 10 अक्टूबर को
उज्जैन, अग्निपथ। श्री सांवरिया ग्रुप जयसिंहपुरा के तत्वावधान में विशाल कांटा दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 10 अक्टूबर को शाम 6 बजे से क्षीरसागर कुश्ती एरिना में किया जाएगा। समाज सेवी संजय माली के अनुसार श्री सांवरिया ग्रूप जयसिंहपुरा बबला जागीरदार मित्र मंडल द्वारा आयोजित इस कुश्ती प्रतियोगिता में उज्जैन के अलावा मेरठ, अलवर, हरियाणा, रोहतक, इंदौर सहित देशभर से पहलवान हिस्सा लेंगे। श्री सांवरिया ग्रूप जयसिंहपुरा बबला जागीरदार मित्र मंडल ने सभी कुश्ती प्रेमियों से दंगल में शामिल होकर पहलवानों का उत्साहवर्धन करने का अनुरोध किया है।