शहर में बढ़ रहा डेंगू-मलेरिया, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवायजरी

dengu

उज्जैन, अग्निपथ। बारिश थमने के बाद से शहर में डेंगू-मलेरिया व मौसमी बुखार का प्रकोप पढ़ गया है। इससे बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एडवायजरी जारी की है। सीएमएचओ डॉ.अशोक कुमार पटेल द्वारा बताया गया कि, वर्तमान मे डेंगू मलेरिया के बचाव व नियंत्रण हेतु अपने घर परिसर और आसपास पानी इक_ा न होने दें। अपने घर के सिंक, गमले, हौज आदि में साफ-सफाई रखें।

इसके साथ ही घरों की छतों पर अटाला या गंदगी न होने दें। डेंगू मलेरिया फैलाने वाले मच्छर छत पर रखी पानी की खुली टंकियां, टूटे बर्तन, मटके, कुल्हड, गमलों में एकत्र जल में, बेकार फेकें हुए टायरों में एकत्र जल में, बिना ढंके बर्तनों में एकत्र जल में, कूलर में एकत्र जल में, किचन गार्डन के रूके हुये पानी, गमले, फूलदान, सजावट के लिए बने फव्वारे में एकत्र जल में मच्छर पनपते हैं।

डॉ. पटेल ने बताया कि डेंगू फैलाने वाले मच्छर रुके हुए पानी में पनपते हैं। इससे बचने के लिए टायर, प्लास्टिक कवर, फूल के बर्तन, पालतू जानवरों के पानी के कटोरे आदि जैसी चीज़ों को ढकें। इन मच्छरों के प्रजनन के लिए उपलब्ध आवास को कम करने (स्थिर पानी को खाली करने से) से डेंगू बुखार की रोकथाम में सहायता मिल सकती है।

विशेष रूप से घनी आबादी और भीड़ वाले स्थानों में मच्छर निरोधकों का उपयोग करने से मच्छरों को आपसे दूर रखने में मदद मिल सकती है। कुछ क्षेत्रों की यात्रा करते समय, और यहां तक कि जब आप घर पर हों, तो भी अपनी त्वचा पर मच्छर प्रतिरोधी क्रीम लगाएं। मच्छरों के काटने से बचने के लिए लंबी बाजू के कपड़े और मोटे पैंट, मोज़े और सुरक्षित जूते पहनें।

डेंगू बुखार की रोकथाम के आपके प्रयास में, मच्छरदानी के नीचे सोने से आपको मच्छरों के काटने से सुरक्षा मिल सकती है। रुके हुए पानी में मच्छर पनपते हैं। फूलों के बर्तनों को खाली करें, अपने पालतू जानवर के पानी के कटोरे को साफ करें और बदलें, अपने घर के अंदर किसी भी पानी के पौधे को रखने से बचें, सुनिश्चित करें कि पानी से भरा हुआ हर बर्तन ढका हुआ हो।

डेंगू के सामान्य लक्षण

तेज़ बुखार, सिर दर्द, मांसपेशियों या जोड़ों में दर्द, जी मिचलाना, उल्टी आना, आँखों में दर्द होना, विभिन्न अंगों में सूजन, डेंगू के गंभीर लक्षण, गंभीर पेट दर्द, लगातार उल्टी होना, मसूड़ों या नाक से खून आना, मल या उल्टी में खून आना, तेजी से सांस लेना, थकान, बेचैनी, त्वचा के नीचे ब्लीडिंग इनमें से 2 या अधिक लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

यदि बुखार हो तो क्या करें

बुखार आने पर तुरंत रक्त की जांच कराएं। मलेरिया की पृष्टि होने का पूरा उपचार लें। खाली पेट दवा कदापि न लें। मलेरिया हेतु खून की जांच व उपचार सुविधा समस्त शासकीय अस्पतालों पर नि:षुल्क उपलब्ध है।

Next Post

पवन, भावना, वंशिका, प्रांजल, यशवर्धन, शशांक साउथ अफ्रीका में दिखाएंगे अपना दम

Sat Oct 5 , 2024
कॉमनवेल्थ पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए रवाना उज्जैन, अग्निपथ। अंतर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग फेडरेशन के तत्वावधान में कॉमनवेल्थ पावरलिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा कॉमनवेल्थ इक्विप्ड व क्लासिक सब जूनियर, जूनियर पावरलिफ्टिंग और इक्विप्ड व क्लासिक बेंच प्रेस का आयोजन साउथ अफ्रीका के सन सिटी शहर में आयोजित किया जा रहा है। मध्य प्रदेश पावर लिफ्टिंग […]