कपिला गौशाला में ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित
उज्जैन, अग्निपथ। जिले की ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत गौशालाओं का निर्माण किया गया है। जिनका सुचारू रूप से प्रबंधन एवं संचालन की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए गत दिनों कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के द्वारा निर्देश दिये गये थे कि गौशाला निर्माण में संलग्न ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव एवं वर्तमान में गौशाला संचालन समिति के अध्यक्षों को गौशाला प्रबंधन एवं संचालन के संबंध में ओरिएंटेशन कार्यक्रम नगर निगम अंतर्गत संचालित कपिला गौशाला में किया जाए। इसके अनुक्रम में रविवार को प्रात: 11 बजे कपिला गौशाला में ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम मे गौशाला के महन्त गण, ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव एवं वर्तमान में गौशाला संचालन समिति के अध्यक्षों ने भाग लिया। गौशाला संचालन के संबंध में सर्व प्रथम संचालित गौशाला के सरपंच, सचिव एवं वर्तमान में गौशाला संचालन समिति के अध्यक्षों द्वारा अपना अपना अनुभव साझा किया गया। जिसके अन्तर्गत गौशाला संचालन में आई कठिनाइयों एवं उनके निवारण से अवगत कराते हुए गौ सेवा को मातृ सेवा से जोड़ते हुए समस्त जन को इस नेक व पुन्यात्मक कार्य से जुडने एवं योगदान श्रम, सामग्री एवं राशि के रूप में प्रदान किये जाने के लिये प्रेरित करने का आह्नवान किया गया।
इस अवसर पर गौशाला में उपस्थित महन्त जी द्वारा सभी प्रतिभागियों को गौशाला संचालन के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान करते हुए गौ सेवा के महत्व को प्राचीन एवं पौराणिक ग्रन्थों में उल्लेखित परम्पराओं एवं संस्कृति से जोड़ते हुए अवगत कराया एवं आने वाली पीढी व प्रकृति को गौ संरक्षण से होने वाले लाभों के संबंध में जानकारी दी गई तत्पश्चात् प्रतिभागियों कों कपिला गौशाला की विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध मे भ्रमण करते हुए जानकारी प्रदान की गई एवं अन्त में सभी से अपील की गई की गौशाला निर्माण का कार्य शासन ने कर दिया अब इसके सुचारू रूप से प्रबंधन एवं संचालन की जिम्मेदारी जनता की है। इस नेक पुण्यात्मक कार्य से अधिक से अधिक नागरिकों को जोड़ें एवं प्रत्येक गौशाला को आत्मनिर्भर बनाएं।