संपत्ति विवाद में सगे भाई ने ले ली भाई की जान

कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे में किया हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

शाजापुर, अग्निपथ। कृषि उपज मंडी के पास मिले युवक के शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मृतक के सगे भाई ने संपत्ति विवाद के चलते अपने साथियों के साथ मिलकर भाई को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मुख्य आरोपी फरार है।

मंगलवार को सीसीटीवी कंट्रोल रूम पर आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी यशपालसिंह राजपूत ने बताया कि कृषि उपज मंडी जाने वाले कच्चे मार्ग पर नहर में इमरान अहमद उर्फ खोपरापाक पिता जफर खां निवासी पटेलवाड़ी महुपुरा का शव मिला था। जिसके गले व पेट पर धारदार हथियार से वार किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित की एवं आरोपी की गिरफ्तारी पर 5000 रु के ईनाम की भी घोषणा की गई। पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

इसलिए की थी इमरान की हत्या

एसपी राजपूत ने बताया कि मृतक इमरान के परिवार में पत्नी व दो बच्चे हैं। वह नशे का आदी था और कोई कामकाज नहीं करता था। वहीं मकान बंटवारे को लेकर आए दिन विवाद करता था। पुलिस पड़ताल में पता चला कि मृतक इमरान का छोटा भाई इरफान मृत्यु की सूचना मिलने के बाद सुबह 9 बजे से ही अपनी स्कूटी लेकर व फोन बंद कर लापता है।

वह जनाजे में भी शामिल नहीं हुआ। जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमे रात करीब 11 बजे इरफान अपने साथी सोहेल व शाकिर के साथ महुपुरा चौराहे पर खड़ा था। सोहेल मृतक इमरान से मिला था व बाद में अपने साथ गाड़ी पर बैठा कर ले गया था।

मृतक इमरान के सगे भाई व उसके साथियों पर पुख्ता संदेह होने पर सोहेल पिता शकील खान व शाकिर पिता मुस्सु खान निवासी महुपुरा से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की। इस पर दोनों ने इरफान के साथ मिलकर इमरान अहमद की हत्या करना स्वीकार किया। कार्रवाई में थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा के नेतृत्व में उनि. सुरेन्द्र मेहता, उनि राहुल पोरवाल, प्रधान आरक्षक कपिल नागर, आरक्षक शैलेन्द्र शर्मा, शैलेन्द्रसिंह गुर्जर एवं सायबर प्रभारी विकास तिवारी व स्टाफ की भूमिका रही।

Next Post

उज्जैन के लिए फिर शुरू हुई फ्लाइट

Thu Oct 10 , 2024
पीएम-श्री पर्यटन : इंदौर से उड़ानों को नहीं मिल रहे यात्री; किराए में 50 प्रतिशत छूट के बावजूद सीटें खाली उज्जैन, अग्निपथ। पीएम-श्री वायु पर्यटन सेवा के तहत इंदौर से उज्जैन के बीच उड़ान सेवा एक बार फिर शुरू हो गई है। लगभग दो महीने पहले इसे अस्थायी रूप से […]