दशहरे पर महाकाल की सवारी इंदौर गेट से हरि फाटक ब्रिज होते हुए मंदिर लौटेगी

उज्जैन, अग्निपथ। दशहरे पर निकलने वाली भगवान महाकाल की सवारी में इस बार रूट बदला गया है। इस बार सवारी के वापसी मार्ग में परिवर्तन किया जा रहा है। पूजन के बाद सवारी देवास गेट से इंदौर गेट होकर हरि फाटक ब्रिज से होकर वापस मंदिर जायेगी।

दशहरा पर्व की सवारी शहर के सभी प्रमुख मार्ग से होकर दशहरा मैदान पहुंचती है। जिससे सभी लोगों को भगवान महाकाल के दर्शन का लाभ मिलता है। शमी पूजन के बाद सवारी जब वापस लौटती है तो देवास गेट से मालीपुरा, तोपखाना होकर मंदिर जाती है। इस बार इंदौर गेट क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने मांग रखी थी कि वे लोग बाबा महाकाल की सवारी के दर्शन से वंचित रह जाते हैं। इसलिए दशहरा पूजन के बाद वापसी में सवारी इंदौर गेट की ओर से होकर मंदिर के लिए आना चाहिए।

मांग के बाद कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सवारी मार्ग का निरीक्षण भी किया है। सीएसपी ओपी मिश्रा वापसी में सवारी इंदौर गेट से होकर गधा पुलिया और हरी फाटक ब्रिज से महाकाल घाटी की ओर होते हुए मंदिर जाएगी।

सवारी के साथ भजन मंडलियां भी रहेगी

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि बाबा महाकाल की सवारी वर्ष में एक बार फ्रीगंज क्षेत्र में दशहरे के अवसर पर आती है। सवारी के मार्ग में व्यवस्थाएं करने के लिए तैयारी शुरू हो गई है। बुधवार देर शाम को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह व एसपी प्रदीप कुमार शर्मा ने बाबा महाकाल की सवारी मार्ग और दशहरा मैदान पर जहां सवारी पहुंचने के बाद शमी पूजन किया जाता है, उन स्थानों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को सभी तरह की तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए है। दशहरा मैदान पर शमी पूजन की सारी तैयारियां मंदिर प्रशासन द्वारा की जाती है। वहीं सवारी के साथ परंपरागत रूम से शामिल होने वाली 9 भजन मंडलियां भी रहेगी।

यह है सवारी आने-जाने का मार्ग

श्री महाकालेश्वर मंदिर से शाम 4 बजे पूजन के पश्चात बाबा महाकाल की सवारी प्रारंभ होकर महाकाल घाटी, गुदरी चौराहा, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, छोटा सराफा, सती गेट, कंठाल, नई सडक़, दौलतगंज, मालीपुरा होती हुई देवास गेट, चामुंडा माता चौराहा से फ्रीगंज ओवर ब्रिज होते हुए, टावर चौक, माधव नगर चिकित्सालय के सामने पुलिस कंट्रोल रूम होकर दशहरा मैदान पहुंचेगी।

यहां पर शमी पूजन के बाद सवारी वापसी में कंट्रोल रूम के सामने से घास मंडी चौराहा, शहीद पार्क, टावर चौक, फ्रीगंज ओवर ब्रिज से संख्या राजे धर्मशाला, देवासगेट, इंदौर गेट से हरि फाटक ब्रिज से होकर महाकाल घाटी से वापस मंदिर पहुंचेगी।

Next Post

पूर्व पार्षद कलीम गुड्डू पर 4 अक्टूबर को पिस्टल से फायरिंग, 6 दिन बाद रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा

Thu Oct 10 , 2024
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखे तो वारदात स्पष्ट हुई, देवास की तरफ भागते दिखे हमलावर उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित इंदौर रोड पर 4 अक्टूबर की सुबह मॉर्निंग वॉक के समय पूर्व पार्षद कलीम खान उर्फ गुड्डू पर जानलेवा हमला हुआ। कार से आए हमलवारों ने उन पर पिस्टल […]