आईडीबीआई बैंक के एटीएम को तोडऩे का प्रयास

नागदा, अग्निपथ। जवाहर मार्ग पर स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम को अज्ञात बदमाशों ने निशाना बनाने का प्रयास किया, बैंक ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस थाने में की। पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद भी मौका मुआयना नहीं किया तो गुरुवार को बैंककर्मी सीएसपी से जाकर मिले।

आईडीबीआई बैंक के एटीएम को 7 अक्टूबर की रात्रि लगभग 1:30 बजे ऑटो में बैठकर आए बदमाशों ने तोडऩे का प्रयास किया, बदमाश एटीएम के अंदर लगभग दो घंटे तक रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली। बदमाशों ने एटीएम में तोडफ़ोड़ कर दी, जिससे लगभग ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ। बैंक के अस्टिेंट मैनेजर रीया बांगड़े ने बताया कि 7 अक्टूबर की रात्रि 1:30 बजे पीले रंगे के ऑटो में सवार होकर एक युवक महिला के कपड़े पहनकर एटीएम में घुसा, एटीएम में घुसते ही उसने कैमरे पर काले रंग का स्प्रे कर दिया, जिससे वारदात कैमरे में कैद नहीं हो सकी, लगभग डैढ़ बाद दुसरा आरोपी आया और रात्रि लगभग तीन बजे तक आरोपी एटीएम के अंदर रहे।

आरोपियों ने एटीएम को ड्रील मशीन से तोडऩे का प्रयास किया, असफल होने पर बैरंग लौट गए। आरोपियों ने दो लॉक तोड़ दिए थे। सुबह घटना का पता चलते ही बैंककर्मियों ने पुलिस थाने में हेडमुहर्रिर को आवेदन दिया, लेकिन तीन दिन बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो गुरुवार को बैंककर्मी सीएसपी से मिले और वारदात के फुटेज उपलब्ध कराए। इस संबंध में टीआई अमृतलाल गवरी ने बताया कि हमारे पास फुटेज आ गए है मामले की जांच की जा रही है।

Next Post

रेत व्यापारियों ने रोक लिया मुख्यमंत्री का काफिला

Thu Oct 10 , 2024
ट्रैक्टर ट्रालियों से रेत ढोने पर रोक लगाने की मांग सीहोर, अग्निपथ। जिले के भेरूंदा में एक कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का काफिला रेत कारोबारियों ने सडक़ पर रोक लिया। आंदोलन प्रदर्शन के बाद भी मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने आक्रोश दर्ज कराया। […]