रेत व्यापारियों ने रोक लिया मुख्यमंत्री का काफिला

ट्रैक्टर ट्रालियों से रेत ढोने पर रोक लगाने की मांग

सीहोर, अग्निपथ। जिले के भेरूंदा में एक कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का काफिला रेत कारोबारियों ने सडक़ पर रोक लिया। आंदोलन प्रदर्शन के बाद भी मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने आक्रोश दर्ज कराया। सीहोर सेंड ट्रक ऑनर्स एसोशिएशन के बैनर तले नारेबाजी कर अवैधानिक रूप से ट्रैक्टर-ट्रालियों के माध्यम से रेत ढोने पर प्रतिबंध लगाने की मांग रेत कारोबारियों द्वारा की गई।

सेंड ट्रक आनर्स एसोशिएशन अध्यक्ष गौतम त्यागी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में बताया गया कि कृषि कार्य उपयोगी ट्रैक्टर ट्रालियों के माध्यम से अवैधानिक रूप से नर्मदा रेत का परिवहन किया जा रहा है। कमर्शियल व्हीकल नहीं होने के बावजूद यह लोग रेत का कारोबार कर रहे हैं। ट्रैक्टर ट्राली संचालक को किसी प्रकार का कोई भी टैक्स खनिज विभाग, परिवहन विभाग सहित अन्य विभाग को नहीं देना होता है। जबकि रेत का बरसों से कारोबार कर रहे डंपर ट्रक मालिकों को अनेक प्रकार की रॉयल्टी और टैक्स सरकार को देना होता है।

रेत परिवहन करने वाले ट्रैक्टर-ट्राली के मालिक सरकार को भी करोड़ों रुपए के टैक्स की हानि पहुंचा रहे हैं और हमारे रेत कारोबार को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। रेत व्यापारियों ने कहा कि कई बार एसडीम, कलेक्टर, खनिज अधिकारी सहित केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा समस्या का निराकरण नहीं किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री को ज्ञापन देते समय चेतन जाट दिलीप सिंह, राहुल वर्मा, मुकेश विश्वकर्मा, संतोष कुशवाह, दीलिप सिंह, विजेन्द्र विश्वकर्मा, अरविन्द्र पुरी अभिशेक दांगी, आनन्द पंवार नितीश यादव, भूपेन्द्र सिंह ठाकुर प्रवेश राठौर चेतन जाट, गौरव निमोदा, कपिल धनगर, अमित जाट, परवेश लाला, प्रशांत मीणा फारूक खान, चंदर वर्मा, धर्मेन्द्र राठौर, विजय कुशवाह, अर्जुन कुशवाह रामपाल सिंह राजपूत कुरा धीरज ठाकुर आदि शामिल रहे।

Next Post

पूर्व पार्षद कलीम गुड्डू की हत्या; उन्हीं की बन्दुक से सोते हुए को गोली मारी

Fri Oct 11 , 2024
पत्नी-बेटे पर शंका, हिरासत में लिया उज्जैन, अग्निपथ। अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने के कुछ घंटे बाद ही शुक्रवार तड़के कांग्रेस के पूर्व पार्षद कलीम खान उर्फ़ कलीम गुड्डडू की उनके ही घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार तड़के 4.30 बजे […]
गुड्डू कलीम हत्याकांड guddu kalim