6 ट्रेनों का उज्जैन-नागदा स्टेशन पर आने -जाने का समय बदला

उज्जैन, अग्निपथ। वेस्टर्न रेलवे ने रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के समय में परिवर्तन किया है।

  1. वेरावल से 17 अक्टूबर से चलने वाली गाड़ी संख्या 11463 वेरावल जबलपुर एक्सप्रेस का नागदा आगमन 1.32 बजे और प्रस्थान 1.35 बजे होगा। उज्जैन आगमन 2.30 बजे और प्रस्थान 2.40 बजे होगा।
  2. 19 अक्टूबर से वेरावल से चलने वाली गाड़ी संख्या 11465 वेरावल जबलपुर एक्सप्रेस का नागदा आगमन 1.32 बजे और प्रस्थान 1.35 बजे होगा। इसी तरह उज्जैन आगमन 2.30 बजे और प्रस्थान 2.40 बजे होगा।
  3. 18 अक्टूबर से जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12719 जयपुर हैदराबाद एक्सप्रेस का उज्जैन आगमन 2.15 बजे और प्रस्थान 02.20 बजे होगा।
  4. 22 अक्टूबर से जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 17019 हिसार हैदराबाद एक्सप्रेस का नागदा आगमन 1.19 बजे और प्रस्थान 1.21 बजे होगा। उज्जैन आगमन 2.15 बजे और प्रस्थान 2.20 बजे होगा।
  5. 17 अक्टूबर से जबलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर वेरावल एक्सप्रेस का उज्जैन आगमन 23.50 बजे और प्रस्थान रात 12 बजे होगा।
    रतलाम रेल मंडल सीनियर पीआरओ खेमराज मीणा के ने बताया कि इसके अलावा किसी ट्रेन के आगमन/प्रस्थान समय में कोई परिवर्तन नहीं किया है।

Next Post

शहर के चार वार्डों में नहीं आया प्रेशर से पानी, शिप्रा से बूस्टिंग की बंद

Fri Oct 11 , 2024
जलकार्य समिति प्रभारी पीएचई अधिकारियों की ले चुके क्लास उज्जैन, अग्निपथ। शहर में 1 अक्टूबर से प्रतिदिन जलप्रदाय किया जा रहा है, लेकिन नलों से गंदा पानी आने की शिकायत आ रही थी। साथ ही कई जगहों पर प्रेशर नहीं मिल पाने के कारण पानी नहीं आ रहा है। जनता […]