कार के शीशे तोडक़र निकाला सोने का हार व चार लाख नकदी

मां बगलामुखी मंदिर के पार्किंग में बदमाशों ने की वारदात

नलखेड़ा, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध में बगलामुखी मंदिर में दर्शन करने आए एक दर्शनार्थी की पार्किंग में खड़ी कार में कांच फोडक़र बदमाश सोने का रानी हार व लाखों की नगदी ले उड़े। फरियादी ने पुलिस थाने में शिकायती आवेदन दिया है।

गुरुवार को उज्जैन के इंदिरा नगर निवासी रौनक पिता दिनेश मिश्रा मां बगलामुखी मंदिर के दर्शन के लिए आए थे। उनकी कार (एमपी 09 सी डब्ल्यू 1355) मंदिर की पार्किंग में खड़ी कर वे दर्शन करने गए थे। तभी लगभग रात्रि 11 के करीब अज्ञात बदमाशों द्वारा कार के शीशे तोडक़र कार में रखा करीब सात लाख रुपए कीमत का सोने का रानी हार जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपए नगदी चुराए हैं।

घटना का पता उसे वक्त लगा जब फरियादी पक्ष माता रानी के दर्शन कर वापस जाने के लिए अपनी कार के पास आये। फरियादी पक्ष द्वारा अपने साथ हुई घटना के संबंध में पुलिस थाने में आवेदन दिया है।

माता के दर्शन के बाद पहनने का था मन

फरियादी रौनके मुताबिक उन्होंने यह हार पत्नी के लिए उज्जैन के लिए तनिष्क शो रूम से गुरुवार को ही खरीदा था। उसके बाद वे बगलामुखी माता के दर्शन के लिए आ गए। दर्शन के बाद हार पहनने का संकल्प था लेकिन यह घटना घट गई।
उल्लेखनीय की विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में इस प्रकार की चोरी का पहला मामला है। इस संबंध में थाना प्रभारी शशि उपाध्याय ने बताया कि फरियादी पक्ष ने पुलिस थाने में आवेदन दिया है आवेदन के आधार पर पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की जा रही है।

Next Post

पूर्व विधायक के भतीजे की लाश कुएं में मिली

Fri Oct 11 , 2024
धार, अग्निपथ। भाजपा के पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया के भतीजे की लाश मिली हैं। खेत मालिक घास काटने के लिए पहुंचा तो उसने लाश को पानी में तैरते हुए देखा था। सूचना के बाद तिरला पुलिस टीम मौके पर पहुंची व ग्रामीण की मदद से लाश को बाहर निकाला गया, […]