विजयादशमी पर भगवान महाकाल ने फ्रीगंज जाकर किया शमी पूजन

राजसी वैभव के साथ निकली सवारी का शहर में जगह-जगह स्वागत, परिवर्तित मार्ग पर लोगों ने खासा उत्साह दिखा

उज्जैन, अग्निपथ। विजयादशमी पर महाकाल मंदिर से भगवान महाकाल की सवारी निकाली गई। बाबा महाकाल राजसी वैभव के साथ दशहरा मैदान पहुंचे। यहां शमी पूजन के बाद सवारी वापस मंदिर लौटी। पूरे शहर में कई स्थानों पर मंच बनाकर बाबा महाकाल का स्वागत किया गया।

शाम 4 बजे बाबा महाकाल की सवारी प्रारंभ हुई। इससे पहले सभा मंडप में बाबा महाकाल के मुखारविंद का पूजन पुजारियों और पुरोहितों ने किया। मंदिर के बाहर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने राजाधिराज को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। सवारी के साथ तोपची, पुलिस बैंड, सशस्त्र पुलिस जवान, घुड़सवार दल, हाथी पर बाबा महाकाल की तस्वीर, नौ भजन मंडली, डमरू वादकों का दल, भगोरिया लोकनृत्य दल के कलाकार शामिल थे।

सवारी मार्ग में सबसे आगे कलाकार भगवान महाकाल की अगवानी करने के लिए रंगोली सजाते चल रहे थे। सवारी के साथ प्रशासनिक अधिकारी, मंदिर समिति के अधिकारी, महाकाल मंदिर के पंडे-पुजारी और भक्त चल रहे थे। शहर में कई स्थानों पर मंच बनाकर फूलों से बाबा महाकाल का स्वागत किया।

पूरे शहर से होकर सवारी दशहरा मैदान पहुंची

महाकाल की सवारी गुदरी चौराहा, पटनी बाजार, गोपाल मन्दिर, सराफा, सतीगेट, नई सडक़, दौलतगंज, मालीपुरा, देवासगेट, चामुण्डा चौराहा से टॉवर के रास्ते शहीद पार्क, घास मंडी चौराहा, माधव नगर हॉस्पिटल, पुलिस कंट्रोल रूम, एलआईसी ऑफिस से दशहरा मैदान पहुंची। दशहरा मैदान में पूजन पश्चात् वापसी में दशहरा मैदान से निकलकर देवास रोड के रास्ते, तीन बत्ती चौराहा, से माधव क्लब रोड होते हुए धन्नालाल की चाल से लोक निर्माण विभाग कार्यालय के सम्मुख से फ्रीगंज ओवर ब्रिज के रास्ते संख्याराजे धर्मशाला, देवासगेट, इंदौर गेट, गदापुलिया, हरिफाटक ब्रिज, बेगमबाग से कोट मोहल्ला चौराहे के रास्ते पुन: श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंची।

विधायक,महापौर एवं निगम अध्यक्ष ने किया पालकी का पूजन

सवारी का नगर निगम द्वारा फ्रीगंज ग्रांड होटल से मंच के माध्यम से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया गया। इस अवसर पर पालकी में विराजित भगवान श्री महाकालेश्वर के मुखारविंद का विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति कलावती यादव द्वारा पूजन अर्चन किया गया। इस दौरान एमआईसी सदस्य रजत मेहता, जितेंद्र कुवाल, कैलाश प्रजापत, डॉ योगेश्वरी राठौर, सुगन बाबूलाल वाघेला, जोन अध्यक्ष सुरेंद्र मेहर सुशील श्रीवास, पार्षद लीला वर्मा, भाजपा महामंत्री संजय अग्रवाल, मुकेश यादव, रवि सोलंकी द्वारा मंच पर उपस्थित रहकर सवारी का स्वागत किया गया।

सवारी निकलने के बाद तत्काल सफाई भी की

बाबा महाकाल की सवारी का विभिन्न मंचों के माध्यम से पुष्पवर्षा करते हुए स्वागत किया गया। सवारी निकलने के पश्चात नगर पालिक निगम द्वारा निगम आयुक्त आशीष पाठक के निर्देश के क्रम में स्वच्छता अभियान को दृष्टिगत रखते हुए संपूर्ण मार्ग पर तत्काल सफाई करते हुए मार्ग को पुन: साफ एवं स्वच्छ किया गया।

Next Post

युवक ने आरती के बीच जीभ को लहूलुहान किया

Sat Oct 12 , 2024
गढक़ालिका मंदिर पर अष्टमी की रात महाआरती में उमड़ा सैलाब उज्जैन, (हरिओम राय) अग्निपथ। शहर का अतिप्राचीन धार्मिक स्थल, महाकवि कालिदास की आराध्य देवी मां गढक़ालिका का मंदिर जो कि आस्था का केंद्रबिंदु है, ऐसे पवित्र स्थल पर नवरात्रि की महाष्टमी की रात कुछ अलग ही नजारा था। महाष्टमी की […]