पूजा-पाठ और हवन के बाद एसपी प्रदीप शर्मा ने प्रतीकात्मक बलि दी
उज्जैन, अग्निपथ। शहर में विजयदशमी पर पर देवास रोड स्तिथ पुलिस लाइन में मां काली की पूजा के बाद शस्त्र पूजन किया गया। जिसमें जिले के सभी पुलिस अधिकारी सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए। प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल शामिल नहीं हुए। इस बार किसी भी अधिकारी ने हवाई फायर नहीं किया, बल्कि एक साथ पांच आरक्षकों से एक साथ फायर करवाए गए। इसके पश्चात शक्ति, साहस और विजय के प्रतीक के रूप में शस्त्रों का पूजन किया गया। पूजन के बाद आदि शक्ति मां अंबे की आरती की गई।
वैदिक पूजा-पाठ और हवन पूजन में वाहनों के साथ-साथ शस्त्रों में प्रमुख रूप से एके 47, एसएलआर गन, थ्री नॉट थ्री गन, पिस्टल, रिवॉल्वर, इंसास सहित अन्य शस्त्रों की पूजन किया गया। शस्त्र पूजन में सांसद अनिल फिरोजिया, निगम अध्यक्ष कलावती यादव, महापौर मुकेश टटवाल, विधायक सतीश मालवीय और तेज बहादुर सिंह चौहान के साथ आईजी संतोष कुमार सिंह, संभागायुक्त संजय गुप्ता, कलेक्टर नीरज सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा, जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह, एएसपी नितेश भार्गव, पल्लवी शुक्ला, इसके अलावा शहर के अन्य पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए।
यज्ञ अनुष्ठान के बाद एसपी प्रदीप शर्मा ने कद्दू की बलि दी। सामूहिक फायर करने के बाद अश्व और वाहनों का पूजन भी किया गया। सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि, विजय दशमी के पर्व पर मां काली का पूजन कर माता से सभी प्रदेश वासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की है। पूजन के पश्चात सभी ने नागरिकों को विजयादशमी पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं।