युवक ने आरती के बीच जीभ को लहूलुहान किया

गढक़ालिका मंदिर पर अष्टमी की रात महाआरती में उमड़ा सैलाब
उज्जैन, (हरिओम राय) अग्निपथ। शहर का अतिप्राचीन धार्मिक स्थल, महाकवि कालिदास की आराध्य देवी मां गढक़ालिका का मंदिर जो कि आस्था का केंद्रबिंदु है, ऐसे पवित्र स्थल पर नवरात्रि की महाष्टमी की रात कुछ अलग ही नजारा था।

महाष्टमी की रात बरसों से यहां महाआरती का आयोजन होता आ रहा है। रात ठीक 12 बजे से माता की आरती-पूजन का दौर शुरू होता है तो करीब डेढ़ घंटे तक चलता है। आस्था के इस महाआयोजन में सैकड़ों लोग सहभागी बनते हैं। लेकिन इस बार महाष्टमी की महाआरती में आस्था से ज्यादा भय का माहौल देखा गया। आरती में शामिल होने आये कुछ लोगों ने खुद को दैवीय शक्ति का हिस्सा बताते हुए ऐसी हरकतें की कि मौजूद लोग, खासकर महिलाएं-युवतियां और बच्चे भयाग्रस्त हो गये और माता की आराधना के बीच अलग ही माहौल का हिस्सा बन गये।

खुद को शक्ति का हिस्सा बताने वाले एक युवक ने तो पहले डरावनी आवास में चिल्लाना शुरू किया, फिर बुरी तरह झूमने लगा और अचानक जेब से चाकू निकालकर खुद की जीभ को लहूलुहान कर लिया। यह दृश्य देखने वाले खौफ में आ गये। इसके साथी भी मौजूद थे और वे उसकी इस हरकत मेें मदद करते दिखे। इस युवक के अलावा करीब एक दर्जन और ऐसे लोग वहां मौजूद थे जो ऐसी हरकतें कर रहे थे। महिलाएं-युवतियां भी चीखने-चिल्लाने वालों में शामिल थी।

अभी तक मां गढक़ालिका के दरबार में महाष्टमी की रात महाआरती के वक्त आस्था का ऐसा पवित्र माहौल रहता था कि आरती शुरू होते ही हरएक दर्शनार्थी भक्ति में डूब कर माता की आराधना में लीन हो जाता था। लेकिन पिछली नवरात्रि से यहां पर ऐसे तत्वों के कारण माहौल बदल रहा है। इस बार तो शक्ति के दरबार में सीमाएं तोड़ दी गई और इन लोगों की वजह से भक्तिमय माहौल भयाग्रस्थ नजर आया। आरती में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल होते हैं, जो इन लोगों की हरकतें देखकर डरे-सहमे दिखे।

धार्मिक कारणों से पुलिस भी मौन

इस तरह का माहौल यहां मौजूद पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के समक्ष हुआ। हालांकि धार्मिक कारणों की वजह से पुलिस भी मौन रही। महाआरती में पुलिस अधिकारी भी परिवार के साथ मौजूद थे। वे भी इन हरकतों को देख आरती के तुरंत बाद वहां से चले गये।

Next Post

क्षत्रिय महासभा ने किया शस्त्र पूजन

Sat Oct 12 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। चामुंण्डा माता चौराहे पर स्थित महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा के पीछे बिजासन माता मंदिर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में 31वां शस्त्र पूजन 12 अक्टूबर शनिवार की प्रात:11.30 बजे हुआ। कार्यक्रम में लाइसेंसी शस्त्रों का अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ठाकुर हरदयालसिंह […]